हर दिन कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर के विवाद में एक नया मोड़ आ रहा है. फ्लाइट में शुरू हुआ ये विवाद अब सोशल मीडिया तक पहुंच गया है. ख़बरें आ रही हैं कि सुनील के जाने से कपिल के शो की लोकप्रियता भी घटी है, जबकि दर्शक अपने पसन्दीदा किरदार डॉ. मशहूर गुलाटी के समर्थन में दिखाई दिए.
सुनील ग्रोवर के लिए दर्शकों का ये प्यार सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रहा है. ‘द कपिल शर्मा शो’ को छोड़ने के बाद ख़ुद सुनील भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि इन दिनों वो काफ़ी नर्वस हैं, ऐसे में उनके फ़ैन्स का प्यार ही उनका सहारा है.
सुनील अपने ट्विटर अकॉउंट पर लिखते हैं, ‘मैं दोस्तों के इस प्यार के लिए उनका शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया. लोगों के प्यार के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. लोगों ने ही मुझे इस काबिल बनाया है कि आज मेरे दिल में किसी भी नफ़रत के लिए कोई जगह नहीं है. हां, मैं मनाता हूं कि मैं काफ़ी नर्वस महसूस कर रहा था. मैं नहीं जनता था कि मेरा क्या होगा. पर जब मैंने अपने बेटे मोहन को अपने बगल में सोता पाया, तो उसके चेहरे को देख कर मेरे होंठों पर भी मुस्कान आ गई कि मेरे साथ आप लोगों का प्यार है.’
Love only. pic.twitter.com/cJ7kRfGNBj
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 27, 2017
ख़बरों के मुताबिक, चैनल सुनील से संपर्क कर रहा है और किसी भी दिन उनके प्रशंसकों के लिए कोई बड़ी ख़ुशख़बरी आ सकती है.
Feature Image Source: exgag