बड़े पर्दे पर बेहतरीन पारी खेलने के बाद सुनील शेट्टी अब टेलीविज़न की दुनिया में कदम रख रहे हैं. ‘India’s Asli Champions…Hai Dum’ के ज़रिये सुनील शेट्टी टी.वी पर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. इसी शो के लिए हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक फ़ोटोशूट कराया, जिसमें उनकी फ़िटनेस की झलक भी देखने को मिल रही है. आज हम आपके लिए सुनील शेट्टी इसी फ़ोटोशूट की कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें देख कर आप भी अन्ना की के दीवाने हो जायेंगे.
ये लड़का कुछ करके मानेगा.
इतनी एनर्जी लाते कहां से हो भाई?
लुक तो देखो लड़के का.
अन्ना चौबीस घंटे चौकन्ना.
गुरु जी खाते क्या हो?
कसम उड़ान छल्ले की, लड़का बहुत आगे निकलेगा.
बिरला सीमेंट भी अन्ना से मज़बूती उधार लेता है.
सलमान भाई को टक्कर दे सकते हैं जनाब.
का हुआ दादा?
तू रुक मैं आया.
वो देखो, मेरा जिम.
ऐसे न मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूंगा.
ख़ामोश.
अब किसका नंबर है?
ई कौन प्रदेश है?
मूछें हो, तो नत्थूराम जैसी.
आ हो जाये दो-दो हाथ.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़