लॉकडाउन में हर कोई शेफ़ बना है. हर रोज़ किचन में घुसकर नई कलाकारी चल रही है. जिनको पहले कलछुल और चमचे के बीच का अंतर नहीं पता था, वो भी आज चिकन दो प्याज़ा और बटर पनीर मसाला ट्राई कर रहे हैं.
ख़ैर हम और आप तो ये कुकिंग ‘लीला’ कर ही रहे हैं लेकिन बॉलिवुड सेलिब्रेटी भी इस रेस में पीछे नहीं हैं. पिछले दिनों कई स्टार्स के वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वो किचन में थोड़ा-कुछ करने की कोशिश करते दिख रहे थे. अब इस लिस्ट में सुनील शेट्टी का नाम भी ‘काले अक्षरों’ से लिख गया है.
सुनील शेट्टी ने इंस्टा पर एक पोस्ट डालकर 2500 कैलोरी जलाने का दावा किया. हमें लगा कि ऐसे ग़ज़ब बॉडी बिल्डर के लिए ये कौन सी बड़ी बात है, लेकिन गुरू यहीं तो असल ख़ेला था. शेट्टी भाई हमारे ज़ास्ती शाणपत्ती कर गए. पोस्ट देखा तो मालूम पड़ा कि लोग जहां खाना खाकर कैलोरी बढ़ाते हैं वहीं, हमारे शेट्टी भाई ने खाना बनाकर कैलोरी जला दी. ख़ुद ही देख लो.
अब इस पोस्ट के बाद सुनील शेट्टी के फैंस भी ख़ुद का जला हुआ एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं और मौज ले रहे हैं.
इस खाने को देखने के बाद बाबू भइया यही कहेंगे. ए… हलकट लॉकडाउन ने पहले से क्या कम जला रखी थी, जो अब तूने खाना भी जला दिया. उठा ले रे बाबा, उठा ले… मेरे को नहीं रे. लॉकडाउन उठा ले.