Sunil Shetty Unreleased Bollywood Movies: सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) बॉलीवुड के फ़ेमस स्टार हैं. उन्हें लोग एक्शन हीरो के रूप में जानते हैं. सुनील ने साल 1992 में ‘बलवान’ फ़िल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ‘दिलवाले’, ‘मोहरा’, ‘गोपी किशन’, ‘बॉर्डर’, ‘भाई’, ‘हेरा फेरी’, ‘धड़कन’, ‘क़यामत’, ‘फिर हेरा फेरी’, मैं हूं ना’, हलचल’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी हिट फ़िल्मों के ज़रिये हमारा मनोरंजन किया.

Suniel Shetty Incomplete Films

वो अब तक 100 से भी अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. वो क़रीब 3 दशक से इस इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उनकी फ़िल्मों का आंकड़ा और बढ़ जाता अगर उनकी कुछ फ़िल्में पूरी हो जाती. ये दो या चार फ़िल्में नहीं हैं ये पूरी 33 फ़िल्में हैं जो कभी सिनेमाघरों में रिलीज़ न हो सकी. अगर ये फ़िल्में रिलीज़ हो जाती तो सुनील शेट्टी सबसे बड़े एक्शन स्टार होते.

Suniel Shetty Incomplete Films

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ नेटवर्थ, महंगी गाड़ियों और आलीशान घर के मालिक सुनील शेट्टी जीते हैं लक्ज़री लाइफ़स्टाइल

Suniel Shetty  Films

इनसे जो कमाई होती उससे उनकी नेट वर्थ में काफ़ी इजाफ़ा होता. आज हम आपको सुनील शेट्टी की उन्हीं फ़िल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो कभी रिलीज़ नहीं हुई. इनके बारे में जानकर उनके फ़ैंस को ज़रूर दुख पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी से जुड़ा वो क़िस्सा जब उन्होंने नेपाल की 128 सेक्सवर्कर्स की मदद की थी

33 फ़िल्में नहीं हो पाई रिलीज़

Sunil Shetty Unreleased Bollywood Movies

दरअसल, यूट्यूब पर इन दिनों एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में बताया जा रहा है कि सुनील शेट्टी की 33 फ़िल्में जो अधूर रह गईं. ये अलग-अलग कारणों से या तो बंद हो गई या फिर रिलीज़ ही नहीं की गई. मेहसान स्टारडस्ट के यूट्यूब पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अन्ना यानी सुनील शेट्टी की 33 फ़िल्मों के नाम है. इसमें एक फ़िल्म ऐसी भी है जो शायद रिलीज़ हो जाती तो वो उनकी डेब्यू मूवी होती. 

ये होती डेब्यू फ़िल्म

sunil shetty

ये फ़िल्म थी एक और फौलाद ये कभी रिलीज़ नहीं हो पाई. इसके अलावा यहां बाकी फ़िल्मों के बारे में बताया गया है. जो आज तलक अधूरी हैं. इनमें ‘अयुद्ध’, ‘रुस्तम’, ‘कर्मवीर’, ‘चोर सिपाही’, ‘कैप्टन अर्जुन’, ‘चाय गरम’, ‘फेम’ ‘द बॉडीगार्ड’, ‘काला पाणि’, ‘अखण्ड’, ‘गहराई’, ‘जज़्बा’, ‘मुक्ति’, ‘शूटर’, जुआ, गहराई, जैसी मूवीज़ के नाम शामिल हैं. 

Suniel Shetty

सुनील शेट्टी केवल बॉलीवुड ही नहीं, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयाला, मराठी, अंग्रेज़ी और नेपाली फ़िल्मों में भी काम कर चुके हैं. सुनील ‘धड़कन’ और ‘मैं हूं ना’ फ़िल्मों के लिए ‘बेस्ट विलेन’ का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. वो इंडस्ट्री में बतौर एक्टर, प्रोड्यूसर और एक बिज़नेसमैन अभी भी सक्रिय हैं.