सनी देओल की गदर 2 (Gadar 2) को लेकर फ़ैंस में ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है. हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर को भी काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उम्मीद की जा रही है कि 22 साल बाद एक बार फिर सनी देओल पर्दे पर गदर मचाते नज़र आएंगे. फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होगी. मगर क्या आप जानते हैं कि साल 2001 में रिलीज़ हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel ) नहीं थे? (Sunny Deol And Ameesha Were Not The First Choice For Gadar)
जी हां, ये बात भले ही चौंकाने वाली लगे, मगर सच है. सनी देओल ने जिस तरह की परफ़ॉर्मेंस गदर में की थी, उसे देखने के बाद किसी दूसरे एक्टर को इस रोल में इमैजिन ही नहीं किया जा सकता है. मगर जब गदर की कहानी लिखी जा रही थी, तब सनी देओल का चेहरा बिल्कुल भी दिमाग़ में नहीं था.
गदर के लिए ये हीरो था मेकर्स की पसंद
‘गदर 1’ के लिए न तो सनी देओल और न ही अमीषा पटेल मेकर्स की पसंद थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब डायरेक्टर अनिल शर्मा इस फ़िल्म की कहानी पर काम कर रहे थे तो उनके दिमाग में तारा सिंह के क़िरदार के लिए दूसरा एक्टर चल रहा था. ये एक्टर कोई और नहीं, बल्क़ि गोविंदा थे.
गोविंंदा का उस वक़्त काफ़ी बड़ा नाम था. मगर उसी दौरान उनकी फ़िल्म ‘महाराजा’ रिलीज़ हुई. फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुंह गिर पड़ी. जिसके बाद मेकर्स ने अपना मूड बदल लिया और ये फ़िल्म सनी देओल को ऑफर की गई. सनी ने इस फिल्म की कहानी सुनी और तारा सिंह का किरदार निभाने के लिए हां कर दी.
वहीं, अमीषा पटेल भी गदर के लिए पहली च्वॉइज़ नही थीं. सकीना का किरदार सबसे पहले काजोल को ऑफ़र हुआ था. लेकिन वो दूसरी फ़िल्मों में बिज़ी थीं. उनकी डेट उन्हें नहीं मिल पाने के कारण ये किरदार अमीषा पटेल को मिला और सकीना का किरदार फ़िल्मी इतिहास में अमर हो गया.
फ़िल्म ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर तगड़ी कमाई की थी. महज़ 19 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 133 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. सनी देओल के डायलॉग्स आज भी लोगों के जु़बान पर चढ़े हैं. यही वजह है कि गदर 2 के भी ताबड़तोड़ कमाई करने की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें: आख़िर क्यों Gadar की रिलीज़ से पहले मूवी को मिला था ‘गटर’ का टैग? Ameesha Patel ने किया ख़ुलासा