Sunny Deol Best Roles: सनी देओल (Sunny Deol) ने साल 1983 में Betaab फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फ़िल्म सुपरहिट रही और सनी देओल रातोंरात स्टार बन गये थे. आज 40 साल बाद भी उनका जादू बरकरार है. सनी पाजी ने अपने 40 सालों के करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट एक्शन फ़िल्में दी हैं. इसीलिए उन्हें बॉलीवुड में एंग्री एक्शन हीरो के तौर पर भी जाना जाता है. सन्नी देओल अब तक अपनी दमदार एक्टिंग के लिए 2 ‘नेशनल अवॉर्ड’ भी जीत चुके हैं.
ये भी पढ़िए: Gadar 2: सनी देओल को देख कर कांप गया हैंडपंप! देखें ‘गदर 2’ पर वायरल हो रहे मज़ेदार Memes
आज हम आपको सनी देओल (Sunny Deol) के 8 बेस्ट फ़िल्मी किरदारों से रूबरू कराने जा रहे हैं–
1- Arjun (1985)
इस फ़िल्म में सनी देओल ने नौकरी की तलाश में भटक रहे एक ग्रेजुएट लड़के अर्जुन मालवंकर का किरदार निभाया था. एक्टिंग के मामले में ये सनी देओल के करियर की बेस्ट फ़िल्म थी.
2- Dacait (1987)
इस फ़िल्म सनी देओल ने अर्जुन यादव नाम के एक पढ़े लिखे युवा का किरदार निभाया था. शहर से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अर्जुन अपने गांव लौटता है और अपने भाई के क़ातिलों का बदला लेने के लिए डक़ैत बन जाता है.
3- Ghayal (1990)
ये सनी देओल के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फ़िल्म थी. इस फ़िल्म का ‘बलवंत राय के कुत्तों’ वाला डायलॉग तो अपने सुना ही होगा? इस फ़िल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए सनी देओल ने ‘बेस्ट एक्टर’ का ‘नेशनल अवॉर्ड’ अपने नाम किया था.
4- Damini (1993)
दामिनी फ़िल्म का ‘तारीख़ पे तारीख़’ डायलॉग आज भी काफ़ी मशहूर है. इस कोर्टरूम ड्रामा फ़िल्म ने बतौर एक्टर सनी देओल के फ़िल्मी करियर को संवार दिया था. सनी देओल को फ़िल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का ‘नेशनल अवॉर्ड’ मिला था.
5- Ghatak (1996)
‘ये मज़दूर का हाथ है… लोहा पिगलकर उसका आकार बदल देता है’, घातक फ़िल्म का ये डायलॉग तो आपने सुना ही होगा. इस फ़िल्म में सनी देओल ने कशी नाथ नाम के रेसलर का किरदार निभाया था, जो कातिया का जीना हराम कर देता है.
6- Border (1997)
सनी देओल ने इस वॉर फ़िल्म में भारतीय सेना के जवान कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाया था. सनी ने फ़िल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरी थीं. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
7- Arjun Pandit (1999)
इस फ़िल्म में सनी देओल ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था जो एक सीधा-साधा स्कूल टीचर होता है, लेकिन हीरोइन की एक बात उसे चुभ जाती है और वो गैंगस्टर बन जाता है. सनी देओल ने फ़िल्म में अपनी दमदार एक्टिंग सा समां बांध दिए था.
8- Gadar: Ek Prem Katha (2001)
साल 2001 में रिलीज़ हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ सनी देओल के करियर की आख़िरी हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फ़िल्म थी. पिछले 22 सालों में उन्होंने एक भी सोलो हिट फ़िल्म नहीं दी है.
सनी देओल (Sunny Deol) 11 अगस्त, 2023 को अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘Gadar 2’ के ज़रिए फिर से सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रहे हैं.
ये भी पढ़िए: इमोशन से भरपूर है Gadar 2 का ‘ख़ैरियत’ सॉन्ग, गाना देख समझ आ जायेगी फ़िल्म की पूरी कहानी