Sunny Deol Different Sources Of Income: सनी देओल की फ़िल्म ‘गदर 2’ अभी भी सिनेमाघरों में गदर मचा रही है. अभी तक फ़िल्म ने 400 करोड़ रुपयों तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. फ़िल्म ने बॉलीवुड रिकॉर्ड्स भी ब्रेक किए है. फ़िल्म में लीड रोल निभाने वाले सनी देओल ने भी फ़िल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज किए हैं. लेकिन सनी देओल की इनकम का साधन बस एक्टिंग ही नहीं, बल्कि और भी सोर्स हैं. जिनके ज़रिये वो पैसे कमाते हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते हैं कि सनी देओल और किन सोर्स से पैसे कमाते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘Gadar 2’ के ‘तारा सिंह’ उर्फ़ सनी देओल के वो विवादित बयान, जिन्होंने सोशल मीडिया पर मचा दी ‘ग़दर’
आइए बताते हैं एक्टिंग के अलावा सनी देओल की और कहां-कहां से कमाई होती है-
1- सनी देओल के प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘विजेता फ़िल्म्स’
1983 में शुरू हुए इस प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत सनी देओल के पिता धर्मेंद्र ने की थी. इस बैनर के तले 1999 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘दिल्लगी’ बनी थी. जिसके बाद 2019 में सनी देओल के बेटे करण देओल ने इस बैनर के तले डेब्यू फ़िल्म की थी. जिसका नाम ‘पल पल दिल के पास है’.
2- सनी देओल के परिवार का रेस्टोरेंट का बिज़नेस है
सनी देओल के परिवार के दो पॉपुलर रेस्टोरेंट भी हैं. एक रेस्टोरेंट करनाल हाईवे पर स्थित है और दूसरा रेस्टोरेंट हरयाणा में स्थित है. जिसका नाम ‘गरम धरम ढाबा’ है.
3- सनी देओल ब्रांड इंडोर्समेंट से करते हैं तगड़ी कमाई
सनी देओल एक्टिंग के अलावा ब्रांड इंडोर्समेंट भी करते हैं. वो एक विज्ञापन के लगभग 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
4- सनी देओल का मेन सोर्स ‘एक्टिंग’ है
सनी देओल ज़बरदस्त एक्टर हैं. जो उनका प्राइमरी सोर्स ऑफ़ इनकम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
5- सनी देओल डबिंग भी करते हैं
सनी देओल की आवाज़ में उतना ही दम है, जितना उनकी एक्टिंग में हैं. प्रोडक्शन हाउस के अलावा वो फ़िल्मों के लिए डबिंग भी करते हैं. जुहू में स्थित उनके घर में रिकॉर्डिंग स्टूडियो और अन्य सुविधाएं भी हैं.
ये भी पढ़ें: सनी देओल से लेकर अक्षय कुमार तक, ये हैं सबसे ज़्यादा फ़्लॉप फ़िल्में देने वाले 12 बॉलीवुड सुपरस्टार्स