Sunny Deol Flop Movies: बॉलीवुड स्टार सनी देओल के फ़ैंस इंडिया में ही नहीं हर कहीं पाए जाते हैं. इनका एक्शन और एक्टिंग दर्शकों को भाते हैं. लगभग 4 दशक से वो फ़िल्मों के ज़रिये हमारा एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. 

मगर एक दौर ऐसा भी था जब सनी देओल की फ़्लॉप मूवी का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ की थमने का नाम नहीं ले रहा था. फिर एक फ़िल्म आई सालों का बॉक्स ऑफ़िस पर सूखा ख़त्म हो गया. (Sunny Deol Flop Movies After Gadar)

ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’ से कमबैक करने जा रही है बॉलीवुड की ये दबंग एक्ट्रेस, बिग बॉस में किया था हंगामा

ब्लॉकबस्टर थी ये मूवी

sunny deol
Tribune

हम बात कर रहे हैं सनी देओल की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘गदर’ की, जो 15 जून 2001 को रिलीज़ हुई थी. ये मूवी इनके लिए गेमचेंजर साबित हुई थी, क्योंकि इस मूवी से पहले इनकी एक या दो नहीं लगातार 8 मूवी फ़्लॉप हुई थीं. 1997 में सनी देओल की ‘बॉर्डर’ मूवी आई थी, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई की, लेकिन इसके बाद जैसे उन्हें किसी की नज़र सी लग गई. 

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब सनी देओल ने सेट पर अनिल कपूर का गला इतनी ज़ोर से दबाया कि अटक गईं थी उनकी सांसें

बनी थी सनी देओल की लकी चार्म

gadar
Outlook 

फिर इनकी कोई भी मूवी बॉक्स ऑफ़िस पर टिक न सकी, जिसे देखो वो बॉक्स ऑफ़िस पर रेंगती नज़र आए. फिर आई सनी देओल की सुपरहिट मूवी ‘गदर’. अनिल शर्मा की इस मूवी ने सनी देओल की क़िस्मत बदल दी थी और इसने क़रीब 80 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इस मूवी को रिलीज़ हुए लगभग 22 साल हो गए हैं. 

Sunny Deol Flop Movies After Gadar

33 मूवी हो चुकी हैं फ़्लॉप

sunny deol
Koimoi

इस बीच सनी देओल की एक-दो ही मूवी हिट हुई हैं, बाकी 33 फ़िल्में फ़्लॉप हो गईं. इनमें ‘कसम’, ‘इंडियन’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘23 मार्च 1931 शहीद’, ‘जानी दुश्मन’, ‘कर्ज़’, ‘द हीरो’, ‘यमला पगला दीवाना 1 और 2’, ‘सिंह साब द ग्रेट’, ‘जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं. अब एक बार फिर से ‘गदर’ का दूसरा पार्ट रिलीज़ हो रहा है, क्या इस बार ये मूवी सनी देओल को बॉक्स ऑफ़िस पर फिर से राज करने का मौक़ा देगी. 

gadar 2
Sacnilk

ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा. मगर इस बार राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है, क्योंकि अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी जैसा किरदारों से सजी मूवी ‘ओएमजी-2’ भी रिलीज़ हो रही है. देखते हैं, सनी पाजी का जलवा हिट होता है या नहीं.