Gadar 2 Gets UA Certificate: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज़ होगी. फ़िल्म का ज़बरदस्त ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है. पिछली बार की तरह इस बार भी तारा सिंह की दहाड़ पाकिस्तान में गूंजती नज़र आ रही है. हालांकि, फ़िल्म की रिलीज़ से पहले सेंसर बोर्ड ने 10 बड़े बदलाव किए हैं. उसके बाद फ़िल्म को यूए सर्टिफिकेट (U/A Certificate) दिया है.

Gadar 2 Gets 10 Cuts By CBFC: आइए उन 10 मोडिफ़िकेशंस और कट्स पर नज़र डालते हैं, जो CBFC ने गदर 2 में किए हैं-

1.फिल्म में दंगो से जुड़ा एक सीन है, जिसमें लोग ‘हर हर महादेव’ का जयकारा लगाते हैं. इस डायलॉग को हटा दिया गया.

2. शिव तांडव श्लोक को भी बदला गया है. इसे ‘अखंड है…वो संग है’ से रिप्लेस किया गया है.

3. ‘Bastard’ शब्द को ‘Idiot’ से रिप्लेस किया गया है.

4. ‘तिरंगे’ शब्द को ‘झंडे’ से रिप्लेस किया गया है.

5. फ़िल्म के कुछ डायलॉग्स में ‘डिफेंस मिनिस्टर’ शब्द आता है, जिसकी जगह अब ‘रक्षा मंत्री’ कर दिया गया है.

6. फिल्म के एक ठुमरी सॉन्ग में ‘बता दे सखी’ की जगह ‘बता दे पिया कहां बिताई शाम’ कर दिया गया है.

7. फ़िल्म के डायलॉग ‘दोनों एक ही तो हैं. बाबा नानक ने भी यही कहा है’ की जगह ‘एक नूर ते सब जग उपजे. बाबा नानक ने भी यही कहा है’ से रिप्लेस कर दिया गया है.

8. फ़िल्म के एक गाने में और कुरान और भगविता गीता का संदर्भ देने वाले एक संवाद में बदलाव किया गया है.

9. मेकर्स ने जिन मंत्रों और श्लोक का इस्तेमाल किया है, उसके ट्रांसलेशन का सबूत CBFC को देना पड़ा है.

10. इन बदलावों का अंत डॉक्युमेंट्री एविडेंस के साथ हुआ, जो मेकर्स को CBFC को देना पड़ा. ये फ़िल्म में दिखाए गए 1971 के इंडिया-पाकिस्तान वॉर के जिक्र से संबंधित है.

इसके बाद फ़िल्म को U/A Certificate दिया गया है. गौरतलब है कि गदर 2 फ़िल्म 1971 इंडिया-पाकिस्तान वॉर के इर्द-गिर्द घूमती है.

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Dialogues: सनी पाजी के ये 7 डायलॉग्स एक बार फिर थिएटर में ‘गदर’ मचाने को हैं तैयार