बॉलीवुड स्टार सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फ़िल्म ‘पल पल दिल के पास’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है. इसके साथ ही देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी भी बॉलीवुड में दमखम दिखाने को तैयार है.
इस फ़िल्म को सनी देओल ने ही डायरेक्ट की है. फ़िल्म में करण के साथ सहर बम्बा भी डेब्यू करने जा रही हैं. एक मिनट का टीज़र देखकर तो यही लग रहा है कि फ़िल्म रोमांस, एक्शन और एडवेंचर से भरपूर होगी. टीजर में कई एरियल शॉट्स भी दिखाए गए हैं. इस फ़िल्म की शूटिंग हिमाचल के अलावा कई ख़ूबसूरत विदेशी लोकेशंस पर भी हुई है.
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फ़िल्म का टीज़र शेयर करते हुए लिखा- पहले प्यार के जादू को रीक्रिएट करना… बेहद ख़ूबसूरती के साथ शूट किया गया! फ़िल्म के लिए सनी और करण दोनों को शुभकामनाएं! ये विरासत यूं ही जारी रहे .
Recreating the magic of first love…looks beautifully shot! Congratulations @iamsunnydeol for #PalPalDilKePaas and wishing Karan all the very best! The legacy definitely continues 🙂https://t.co/MQAby8pOED
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 5, 2019
सनी देओल ने टीजर से पहले फ़िल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा था, ‘एक पिता के लिए अपने बच्चों को सफ़ल होते देखना बड़े गर्व की बात होती है. आपके सामने पेश कर रहा हूं ‘पल पल दिल के पास’ का पहला पोस्टर.’
‘कुत्ते कमीने मैं तेरा ख़ून पी जाऊंगा’ और ‘ये ढाई किलो का हाथ है’ के बाद देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी का कौन सा डायलॉग लोगों की जुबान पर रहने वाला है इसके लिए तो आपको फ़िल्म का इंतज़ार करना होगा. ये फ़िल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
ये फ़िल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.