कहते हैं कि हर कामयाब इंसान के पीछे एक महिला का हाथ होता है, लेकिन बॉलीवुड में कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपनी सफ़लता से इस कहावत के मायने ही बदल दिए. इनमें से एक हैं सनी लियोनी. सनी आज बॉलीवुड में कामयाबी के शिखर पर हैं और अपनी सफ़लता का काफ़ी श्रेय अपने पति और बिज़नेस पार्टनर डेनियल वेबर को देती हैं.
सनी, डेनियल के साथ फ़िल्मी समारोह में नज़र आती रही हैं. वे भले ही बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सेलेब कपल में शुमार न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर इस कपल की केमिस्ट्री अक्सर सुर्खियां बटोर ले जाती हैं.
हाल ही में सनी और डेनियल मेक्सिको के Cancum Beach पर छुट्टियां बिता कर आए हैं. उनकी वेकेशन की तस्वीरें देखकर आपके मन का Wanderlust भी हिलोरे मारने लगेगा.



तस्वीरों से साफ़ है कि सनी असल ज़िंदगी में बेहद Chilled Out हैं और जानती हैं कि छुट्टियों को कैसे इंजॉय किया जाता है.