Sunny Leone Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) की रील लाइफ़ से हर कोई वाक़िफ़ है, लेकिन रियल लाइफ़ में वो कैसी हैं ये कम ही लोग जानते होंगे. सनी को आज भी लोग उनकी पिछली ज़िंदगी से जोड़कर देखते हैं. लेकिन वो हमारी तरह ही एक आम महिला हैं, जिनका पति है और 3 बच्चे हैं. भले ही उनका जन्म भारत में न हुआ हो, लेकिन उनकी जड़ें भारतीय ही हैं. विदेशी होते हुए भी वो आज एक शुद्ध भारतीय हैं. सनी लियोन ने पिछले 11 सालों में बॉलीवुड में कड़ी मेहनत करके ख़ूब दौलत और शौहरत कमाई है.
ये भी पढ़िए: किसी बॉलीवुड फ़िल्म की लव स्टोरी जैसी ही है सनी लियोन और डेनियल वेबर की Cute Love Story
चलिए जानते हैं आख़िर क्या है सनी लियोन (Sunny Leone) का सोर्स ऑफ़ इनकम-
सनी लियोन पहली बार टीवी रियालिटी शो Bigg Boss 5 के ज़रिए भारतीय दर्शकों के सामने आई थीं. इस शो के दौरान ही महेश भट्ट ने उन्हें Jism 2 फ़िल्म ऑफ़र की थी. इसके बाद साल 2012 में सनी ने ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इन 13 सालों में वो हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, नेपाली और बांग्लादेशी भाषाओं की 40 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो कई टीवी शो और वेब सीरीज़ में भी काम कर चुकी हैं.
कितनी फ़ीस लेती हैं Sunny Leone
सनी लियोन (Sunny Leone) को Bigg Boss 5 के दौरान प्रति एपिसोड 6-7 लाख रुपये की फ़ीस दी गई थी. जबकि उनकी डेब्यू फ़िल्म Jism 2 के लिए उन्हें रणदीप हूडा से ज़्यादा फ़ीस दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सनी ने Baby Doll और Laila Main Laila जैसे आइटम सॉन्ग्स के लिए 3 करोड़ रुपये की फ़ीस ली थी. सनी लियोन आज अपने हर प्रोजेक्ट के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये की फ़ीस लेती हैं.
सनी लियोन इन 10 जगहों से करती हैं करोड़ों रुपये कमाई
1- Cosmetics Brand
सनी लियोन ने साल 2018 में Star Struck नाम का ख़ुद का कॉस्मेटिक ब्रांड लॉन्च किया था. ये ब्रांड लिपस्टिक, आईलाइनर, हाइलाइटर्स और मस्कारा के लिए जाना जाता है. इसके 1 साल बाद सनी और उनके पति डेनियल ने अपने इस ब्रांड का विस्तार करते हुए इनरवियर ब्रांड Infamous लॉन्च किया था.
2- Vegan Unisex Athleisure Brand
सनी लियोन (Sunny Leone) ने साल 2021 में PETA से अप्रूवड शाकाहारी एथलेटिक ब्रांड I Am Animal में निवेश किया था. कपड़ों का ये ब्रांड यूथ के लिए 100% जैविक यूनिसेक्स आउटफ़िट्स बनाता है.
3- Fragrance Brand
सनी लियोन (Sunny Leone) ने कॉस्मेटिक्स ब्रांड के अलावा फ्रेगरेंस मार्किट में भी इंवेस्ट किया है. उनके Lust और Affetto नाम के साथ दो फ्रेगरेंस ब्रांड हैं, जो डिओडोरेंट, परफ्यूम और बॉडी मिस्ट के लिए मशहूर हैं.
4- Online Game
बिज़नेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सनी लियोन ने साल 2018 में Teen Patti नाम से अपना ख़ुद का ऑनलाइन गेम लॉन्च करने के लिए एक ऑनलाइन गेम डेवलपमेंट कंपनी ‘गेमियाना डिजिटल एंटरटेनमेंट’ के साथ पार्टनशिप की थी.
5- Web-Based Short Story Books
सनी लियोन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग हैं. ऐसे में उन्होंने Juggernaut Books के संस्थापक चिकी सरकार के साथ मिलकर साल 2019 में 12 इरोटिक शॉर्ट स्टोरीज़ (स्वीट ड्रीम्स) लिखकर कंटेंट स्पेस में कदम रखा था. इन किताबों को आप जगरनॉट ऐप पर पढ़ सकते हैं.
6- Co-owner of a Soccer Team
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सनी लियोन ने साल 2020 में यूके की आईपीएल सॉकर टीम Leicester Galactos में हिस्सेदारी ख़रीदी थी. IPL Soccer युवा फ़टबॉल खिलाड़ियों को एक्सपोजर, सुविधाएं और मंच देने का काम करता है.
7- NFTs
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक़, सनी लियोन 2021 में डिजिटल एसेट्स में निवेश करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनी थीं. अपना NFTs (Misfitz) बनाने के बाद सनी ने ख़ुद का ई-प्लेटफ़ॉर्म I Dream of Sunny लॉन्च किया. यूज़र्स के लिए इस वेबसाइट पर साप्ताहिक खेलों में भाग लेने के लिए NFT कार्ड ऑनलाइन खरीदने का ऑप्शन भी है.
8- Investment in a Women’s Portal
सनी लियोन ने साल 2019 में ऑनलाइन मीडिया सहित कई बिज़नेसेज़ में प्रवेश करके अपने बिज़नेस पोर्टफोलियो का विस्तार किया था. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, वो महिलाओं की फ़ैशन और लाइफ़स्टाइल वेबसाइट Hauterfly में इक्विटी निवेशक हैं.
9- Chennai Swaggers Team
सनी लियोन (Sunny Leone) ने कई रियलिटी शो में भाग लिया है और कई होस्ट भी किये हैं. सनी सेलिब्रिटी बॉक्स क्रिकेट लीग की टीम चेन्नई स्वैगर्स की मालकिन हैं. ये टीम एकता कपूर के ‘रियलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट’ में खेलती है.
10- A Production House
सनी लियोन की कमाई एक और बड़ा स्रोत ‘प्रोडक्शन हाउस’ भी है. सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर सनसिटी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट नाम के एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं. इसके ज़रिए वो भारत, अमेरिका और कनाडा में फ़िल्ममेकिंग का कारोबार कर रहे हैं.
सेलिब्रिटी वर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक़,वर्तमान में सनी लियोन की नेटवर्थ (Sunny Leone Net Worth) 115 करोड़ रुपये के क़रीब है.