सनी लियॉन किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं. एक बार फिर इंटरनेट पर उनकी ही बातें हो रही हैं और वजह है उनका लेटेस्ट फ़ोटोशूट. इस Ad में सनी लोगों से वेजीटेरियन बनने की दरख्वास्त करती नज़र आ रही हैं. विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्होंने People for Ethical Treatment of Animals (PETA) के लिए ये फ़ोटोशूट किया है.
इस स्पाइसी शूट में इस्तेमाल हुई हैं ढेर सारी लाल मिर्चियां. सनी इस Ad में लाल मिर्चियों के बिस्तर पर लगभग बिना किसी कपड़े के लेटी हुई नज़र आ रही हैं. पोस्टर का सन्देश है ‘Spice Up Your Life And Go Vegetarian’.
सनी ने खुद Instagram पर इस शूट की तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है “This #WorldEnvironmentDay, Let’s Fight Climate Change With Diet Change. Go Vegetarian!! @PETAIndia.”
ये तस्वीर फ़ोटोग्राफ़र Subi Samuel द्वारा ली गयी है. 36 वर्षीय सनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने Fans से शाकाहारी बनने को कह रही हैं. पिछले साल PETA India ने सनी को ‘पर्सन ऑफ़ द इयर’ का सम्मान भी दिया था.