भारत में सनी लियॉन की फ़ैन फॉलोविंग ज़बरदस्त है लेकिन क्या ये बॉलीवुड के बड़े सितारों से भी ज़्यादा है? आप खुद ही फ़ैसला कर लीजिए.
क्या आप इस जनसैलाब के बीच सफ़ेद रंग की कार देख पा रहे हैं? दरअसल वही सनी की कार है. केरल ट्रिप पर पहुंची सनी को देखने के लिए लोगों का भयानक हुजूम उमड़ पड़ा. एक बार को तो ऐसा लगा मानो रजनीकांत को देखने के लिए भीड़ उमड़ी हो.
सनी भी लोगों के स्वागत से बेहद खुश थीं और उन्होंने अपनी इस खुशी को ट्वीट कर जाहिर किया.
My car in literally a sea of love in Kochi Kerala!! Thanks #fone4 pic.twitter.com/lLHTo8GyrC
— Sunny Leone (@SunnyLeone) August 17, 2017
सोशल मीडिया पर एक्टिव सनी को इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने हाल ही में लातूर की एक 21 महीने की लड़की को गोद लेकर भी सुर्खियां बटोरी थीं. इस बच्ची का नाम निशा कौर वेबर रखा गया है.
यूं तो सनी ज़्यादातर फ़िल्मों में आइटम नंबर्स में ही नज़र आती हैं, लेकिन अपने एटीट्यूड के चलते भारतीय दर्शकों और पॉ़प कल्चर मीडिया ने उन्हें हाथों हाथ लिया है. गौरतलब है कि संजय दत्त की आने वाली फ़िल्म भूमि में भी वे एक डांस नंबर में नज़र आने वाली हैं.
भले ही साउथ और बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स की आज क्रेज़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग हो लेकिन ये तस्वीर साफ़ करती है कि सनी लियॉन पिछले कुछ सालों में तेज़ी से स्टारडम की ओर बढ़ी हैं.