Superhit Bollywood Movies Rejected By Salman Khan: सलमान खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. जिनकी फ़िल्म चाहे जैसी भी हो, सिनेमाघरों में चल ही जाती है. हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं सुपरस्टार ने बॉलीवुड की ऐसी बहुत सी सुपरहिट फ़िल्मों को करने से इनकार कर दिया था. जी हां, चलिए हम आपको उन फ़िल्मों के नाम बताते हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली सलमान खान की 7 फ़िल्में, अब अगला नंबर ‘KKBKKJ’ का है 

सलमान खान Rejected सुपरहिट फ़िल्म्स (Salman Khan Rejected Superhit Bollywood Films)

1- बाज़ीगर (Baazigar)

बाज़ीगर
Inoxmovies

फ़िल्म बाज़ीगर ‘1993’ में रिलीज़ हुई थ्रिलर/ड्रामा फ़िल्म थी. जिसके निर्देशक अब्बास- मस्तान थे. इस फ़िल्म की कहानी और गाने बहुत ही ज़बरदस्त थे. बता दें कि इस फ़िल्म के लिए शाहरुख़ खान नहीं बल्कि सलमान खान मेकर्स की पहली पसंद थे.

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, “मैंने फिल्म से इनकार कर दिया और उसने इसे साइन किया, इसलिए ये ठीक है. मैंने बाज़ीगर को भी मना कर दिया था. जब अब्बास मस्तान मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आए, तो मैंने अपने पिता से उनकी राय मांगी. उन्हें लगा कि ये एक नेगेटिव किरदार की कहानी है, इसलिए उन्हें इसमें मां का एंगल जोड़ना चाहिए . वो इस बात को नहीं माने. जब मैंने फिल्म के लिए ना कहा, तो वे शाहरुख के पास गए और फिर उन्होंने मां का एंगल भी जोड़ दिया!”

(Salman Khan Films)

2- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
Amazon

बॉलीवुड की कल्ट रोमांटिक फ़िल्म्स लोगों को आज भी याद है. 1995 में रिलीज़ हुई फ़िल्म राज और सिमरन की ऑनस्क्रीन किरदार लोगों को खूब पसंद आया. लेकिन इस फ़िल्म के लिए मेकर्स की पसंद सलमान खान और सैफ़ अली खान थे. लेकिन कुछ कारणों के वजह से ऐसा नहीं हो पाया. फिर शाहरुख़ खान बन गए ‘किंग ऑफ़ रोमांस’.

3- ग़जनी (Ghajini)

ग़जनी
Thehealthsite

2008 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ग़जनी’ में आमिर खान ने ज़बरदस्त एक्टिंग की थी. इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट जब पहली बार आमिर खान के पास आई थी, तो उन्होंने सबसे पहले सलमान खान का नाम ही Recommend किया था. लेकिन कुछ कारणों की वजह से ये फ़िल्म आमिर खान ने ही की.

4- जोश (Josh)

जोश
Youtube

फ़िल्म ‘जोश 2000’ रोमांटिक/ड्रामा फ़िल्म थी. जिसके निर्देशक मंसूर खान थे. इस फ़िल्म में शाहरुख़ ने ‘मैक्स’ का किरदार निभाया. लेकिन क्या आप जानते हैं मैक्स के किरदार के लिए सलमान खान मेकर्स की पहली पसंद थे? जी हां, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा गया कि सलमान खान ने इस फ़िल्म के लिए मना ऐश्वर्या राय बच्चन की वजह से किया था.

5- कल हो न हो (Kal Ho Na Ho)

कल हो न हो
Netflix

‘जियो खुश रहो! मुस्कुराओ! क्या पता कल हो न हो’ जैसे शानदार डायलॉग्स से भरी हुई थी ये फिल्म. करण जौहर की फ़िल्म ‘कल हो न हो’ में सैफ़ अली खान का किरदार सलमान को दिया गया था.

ये भी पढ़ें: मजबूरी में शुरू हुआ था सलमान ख़ान के शर्टलेस लुक का ट्रेंड, बड़ा मज़ेदार है भाईजान का ये क़िस्सा

6-चक दे इंडिया (Chak De India)

चक दे इंडिया
Yashrajfilms

2007 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘चक दे! इंडिया’ शाहरुख़ खान की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक थी. लेकिन फ़िल्म के निर्माता चाहते थे कि सलमान खान इस फ़िल्म में काम करें. लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया. सलमान खान ने बताया कि “फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर मुझे दिक्कत थी. आदि (निर्माता आदित्य चोपड़ा) ने मुझसे कहा था ‘मैं इसे सबसे बड़ी हिट बनाऊंगा और आप नहीं जानते कि आप क्या खो रहे हैं.’ मैं भाग्यशाली था कि पार्टनर (शाहरुख़ खान) ने अच्छा किया”.

वैसे सलमान खान तो OG एक्टर थे और रहेंगे.