Happy Birthday Rajnikanth: सुपरस्टार रजनीकांत को फ़ैन्स थलाइवा बुलाते हैं. 12 दिसंबर 1950 को एक मराठी परिवार में जन्मे शिवाजी राव गायकवाड़ यानि रजनीकांत की पहली फ़िल्म 1975 में रिलीज हुई ‘अपूर्वा रागनगाल’  थी, जिसमें उनके साथ दिग्गज एक्टर कमल हासन भी थे. तब से लेकर आज तक रजनीकांत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फ़िल्में कीं. फ़ैन्स उनकी एक्टिंग के इस कदर दीवाने हुए कि उन्हें भगवान का दर्जा दे डाला. (Superstar Rajinikanth signature styles)

indianexpress

दिलचस्प ये रहा कि रजनीकांत को हीरो उनके चार्मिंग फेस, हाइट, सिक्स पैक एब्स या हैंडसम लुक ने नहीं बनाया. बल्क़ि, इसके पीछे वजह रहा उनका ज़बरदस्त स्टाइल, जिसने सिनेमा स्क्रीन पर गदर काट दिया. आज उनके बर्थडे के दिन हम आपके लिए उनके ट्रेडमार्क सिग्नेचर स्टाइल लेकर आए हैं.

तो चलिए देखा जाए रजनीकांत के फ़ेमस सिग्नेचर स्टाइल्स, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया.

Superstar Rajinikanth signature styles-

1. ग़ज़ब है रजनीकांत का चश्मा पहनने का स्टाइल

tenor

2. भइया सिग्नेचर स्टाइल भी कम भौकाली नहीं है.

tenor

3. थलाइवा का सैल्यूट भी क़ातिल है.

gfycat

4. सिगरेट फ़्लिप करने के स्टाइल पर तो दुनिया दिल हारी है.

tenor

5. रंगबाज़ी में रजनीकांत का कोई तोड़ नहीं.

tenor

6. एकदम चौकस है सिक्का उछालने का रजनी स्टाइल.

quora

7. ज़ुल्फ़ें सवारना तो कई रजनीकांत से सीखे.

tenor

8. भाई अपना च्युइंग गम भी चौकस स्टाइल में खाता है.

tenor

9. कुछ भी नॉर्मल नहीं करने का.

tenor

10. सुपरस्टार रजनी की चाल भी सुपर है.

tenor

Happy Birthday Rajnikanth

ये भी पढ़ें: जानिए किस बॉलीवुड एक्टर को देखकर Rajinikanth ने सीखा था हवा में सिगरेट उछालने का यूनिक स्टाइल