कुछ वक़्त पहले ही अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन योषण का गंभीर आरोप लगाया था. इन दोनों का ये मामला अब तक थमा भी नहीं और सुरवीन चावला के एक बयान ने सबको हिला दिया. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच पर बड़ा ख़ुलासा किया है.

Pinkvilla को दिये इंटरव्यू में सुरवीन चावला ने बताया कि वो एक बार नहीं, बल्कि पांच बार कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि वो 3 बार साउथ और 2 बार बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का बुरा अनुभव कर चुकी हैं. इंटरव्यू में सुरवीन कहती हैं, ‘एक डायरेक्टर ये देखना चाहता था कि मेरी क्लीवेज कैसी दिखती है और दूसरा निर्देशक ये देखना चाहता कि मेरी जांघे कैसी दिखती हैं.’

आगे बात करते हुये वो कहती हैं कि उन्होंने इस इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग को लेकर भी बहुत कुछ झेला है. सुरवीन के मुताबिक, ‘मैं ऑडिशन देने के लिये गई थी, उस व्यक्ति ने मुझसे कहा कि आपका वज़न ज़्यादा है. मैं सिर्फ़ 56 किलो की थी और उस समय मुझे लगा कि इस इंसान को चश्मे की ज़रूरत है.’

इस इंटरव्यू में सुरवीन ने अपने टेलीविज़न के अनुभव का भी ज़िक्र किया. वो बताती हैं कि ‘एक समय में मुझसे ये कहा जाता था कि मैं टेलीविज़न की वजह से ओवरएक्पोज़ हो गई हूं. जिसके बाद मैं प्रोड्यूसर्स से टीवी अनुभव को छुपाने की कोशिश करने लगी. मैंने सबसे यही कहा कि मैंने टीवी पर सिर्फ़ एक साल ही काम किया है. पर बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूं? क्या ये टीम के लिये आसान नहीं होगा कि अगर को इंसान अपनी लाइन्स में काम करना पहले से जानता हो.’

सुरवीन चावला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ से की थी. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्मों के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और तमिल मूवीज़ में भी काम किया है.

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या तनुश्री दत्ता की तरह सुरवीन चावला का मामला भी थोड़े समय बाद ठंडे बस्ते में चला जायेगा?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें ScoopWhoop Hindi पर.