कथित तौर पर इतिहास से छेड़छाड़ करने के मामले में अभी कुछ दिन पहले ही राजस्थान की करणी सेना ने बॉलीवुड के प्रख्यात डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की थी. इस घटना से सुशांत सिंह राजपूत इतने दुखी हुए कि राजपूतों की इस करणी सेना के विरोध में उन्होंने एक दिन के लिए अपने नाम से राजपूत हटा लिया था. उनके इस ट्वीट को देखते ही ट्विटर पर उन्हें आड़े-हाथों ले लिया गया. सुबह से लेकर शाम तक सुशांत सिंह पर जोक्स बनते रहे.
आइये हम आपको बताते हैं कि भविष्य में सुशांत सिंह ‘राजपूत’ को किन-किन चीज़ों के कारण आहत होकर अपना नाम बदलना पड़ सकता है-
1. चींटी से
2. सुषमा स्वराज से
3. आमिर खान से
4. स्कूल टीचर से
5. अपनी फ़िल्म ‘डिटेक्टिव व्योमेश बक्शी’ से
ट्विटर पर ये जोक भी कल काफ़ी चला कि सन्यासी महाराज ने कहा था कि सरफराज़ धोखा देगा और देखो, आखिर दे ही दिया उसने धोखा.
अब सुशांत ने सच में आहत होकर ऐसा किया था या फिर 17 फरवरी को आने वाली उनकी नई फ़िल्म ‘राबता’ के लिए उनका पब्लिसिटी स्टंट था, ये तो वही बता सकते हैं. खैर, हम तो मज़े लेते हैं इन जोक्स और ट्रॉल्स का.