सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. सुशांत के फ़ैंस के लिए ये पल काफ़ी इमोशनल है. John Green की क़िताब ‘The Fault In Our Stars’ पर आधारित ये फ़िल्म प्यार, ज़िंदगी और मौत की कहानी है.  

leftoye

यही वजह है कि सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके फ़ैंस के लिए ये विषय बेहद संवेदनशील है. यूं तो फ़िल्म का पूरा ट्रेलर स्पेशल है, लेकिन एक डॉयलाग ऐसा है जिसे सुनकर सुशांत के फ़ैंस की आंखें नम हो गईं.  

जन्म कब लेना है और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते, पर कैसे जीना है ये हम डिसाइड कर सकते हैं.’  

ये रील लाइफ़ का डॉयलाग अच्छा तो है ही लेकिन लोग इसे सुशांत की रियल लाइफ़ से जोड़कर देखने लगे हैं. सोशल मीडिया पर फ़िल्म के ट्रेलर के साथ ही ये डॉयलाग भी हर जगह ट्रेंड कर रहा है.   

बता दें, सुशांत के हर फ़ैन इस फ़िल्म को ट्रेलर में देखना चाहता है, लेकिन कोरोना के चलते ऐसा संभव नहीं है. यही वजह है कि इस फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर 24 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा.