ऐसे तो भारतीय टीवी पर हर साल कई नए सीरियल बनते हैं तो कई चले जाते हैं. मगर कुछ ऐसे भी होते हैं जो लोगों को हमेशा के लिए याद रह जाते हैं.
Zee टीवी पर प्रसारित होने वाला ऐसा ही एक शो ‘पवित्र रिश्ता’ भी था. इस शो ने अपने दिलचस्प कहानी में सबको कई सालों तक बांधे रखा था.
अब 11 साल बाद लोग इस शो को फिर से ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म ZEE5 पर देख सकेंगे.
इस सीरियल में लीड रोल में रहे एक्टर सुशांत राजपूत ने मानव देशमुख के रूप में लोगों से ख़ूब प्यार बटोरा है.
सुशांत ने एकता कपूर की ‘किस देश में है मेरा दिल’ में प्रीत जुनेजा के रूप में अपना टीवी डेब्यू किया था. मगर शो में उनका रोल बेहद ही छोटा था मगर जल्द ही सुशांत को एकता के नए सीरियल पवित्र रिश्ता के लिए चुन लिया गया था.
सुशांत की मौत से 2 हफ़्ते पहले ही एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके बताया था की उन्होंने कैसे चैनल को सुशांत को मानव का रोल देने के लिए मनाया था.
जिस पर सुशांत ने कमेंट करके बताया था की वो एकता के हमेशा आभारी रहेंगे.
शो के बीच में ही सुशांत के साथ काम कर रही उनकी को-स्टार अंकिता लोखंडे को एक दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों कई सालों तक रिश्ते में थे.
शो में 1424 एपिसोड हैं जो 2009 – 2014 तक प्रसारित हुए थे.