हर साल की तरह इस साल भी सबने खुद से कई वादे किए होंगे और अभी नए साल का पहला सप्ताह चल रहा है, तो ज़ाहिर है कि लोग अपने वायदे पर अमल करने के लिए जूझ रहे होंगे. लेकिन इतिहास गवाह है कि ज़्यादातर लोग अपना वजन कम करने और जिम जाने का रेजोल्यूशन लेते हैं. पर सबसे ज़्यादा टूटता भी यही है. विरले ही होते हैं जिनका खुद से वजन कम करने को लेकर किया गया वादा पूरा होता है. लेकिन आप फिटनेस का ये वादा पूरा करना चाहते हैं तो बोल्ड एंड बिंदास सुष्मिता सेन का ये वीडियो आपके लिए प्रेरणा का काम कर सकता है.
सुष्मिता ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ज़बरदस्त वर्कआउट करती हुई दिख रही हैं और उनके बैकग्राउंड में है दुनिया बाहर में मशहूर बुर्ज ख़लीफ़ा की इमारत. पूर्व मिस यूनिवर्स इस वीडियो में कई तरह की एक्सरसाइज़ करती नज़र आ रही हैं.
उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो अपने सिर के बल खड़ी हैं.
अब तो आपको समझ आ ही गया होगा कि क्यों सुष्मिता सेन इतनी फिट और ब्यूटिफुल हैं. इससे अच्छी न्यू ईयर की शुरुआत भला और क्या हो सकती है? वीडियो से प्रेरणा लेकर आप भी लग जाइए वर्कआउट करने में.