अभिनेत्री कंगना रनौत ट्विटर पर एक बार फिर से ट्रेंड कर रही हैं. इसकी वजह शाहीन बाग़ वाली दादी को लेकर किया गया उनका फ़र्ज़ी ट्वीट है. कंगना के इसी फ़र्ज़ीवाडे को लेकर पंजाब के ज़ीरकपुर क्षेत्र के एक वकील ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में वकील ने कंगना से उनके फ़ेक ट्वीट के लिये माफ़ी मांगने की मांग की कही है. इसके लिये उन्हें 7 दिनों की मोहलत दी गई है.

yimg

क्या था फ़र्जी ट्वीट?

दरअसल, किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने कि बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडियान की रहने वाली 73 वर्षीय मोहिंदर कौर की फ़ोटो ट्विटर पर पोस्ट की थी. इसके साथ दावा किया था कि ये शाहीन बाग प्रोटेस्ट में शामिल होने वाली बिल्किस दादी हैं. कंगना के इस ट्वीट के बाद चारो ओर दादी के नाम को लेकर हो-हल्ला हो रखा था. हांलाकि, कुछ समय बाद तस्वीर की सच्चाई सबके सामने आई गई थी.

वहीं जैसे ही कंगना के फ़ेक ट्वीट को लेकर लीगल नोटिस की बात सामने आई, वो ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगी. सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने कंगना के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़ते हुए #SuspendKanganaRanaut ट्रेंड शुरू कर दिया है.

अब देखते हैं कि कंगना अपनी ग़लती की माफ़ी मांगती हैं या नहीं? और सोशल मीडिया की ये मुहिम कितना रंग लाती है.