इरफ़ान हम सबके बीच नहीं रहे. लगभग 1 महीने पहले उन्होंने हम सबको अलविदा कह दिया पर अपनी अदाकारी, अंदाज़ से वो हमेशा हम सबके बीच रहेंगे. और इसमें कोई दोराय नहीं है.
इरफ़ान की पत्नी, सुतापा सिकदर ने इरफ़ान के जाने के 1 महीने बाद उनके साथ कुछ तस्वीरें शेयर की और कुछ बातें लिखीं. घास पर लेटे इरफ़ान और सुतापा मोहब्बत की कोई मिसाल से लग रहे हैं.
‘सही और ग़लत से परे एक मैदान है. मैं तुमसे वहां मिलूंगी. जब रूह उस घास पर पड़ी होती है तो दुनिया में इतना कुछ है कि किस बारे में बातें की जाये. वक़्त की बात है. मिलेंगे बातें करेंगे. फिर से मिलने तक…’
न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से ग्रसित इरफ़ान ने 29 अप्रैल को हम सबको अलविदा कह दिया था. इलाज के लिए वे लंदन भी गए थे और तक़रीबन साल भर बाद भारत लौटे थे.
सुतापा के पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया-
ADVERTISEMENT
आपके लिए टॉप स्टोरीज़