अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने को तैयार हैं रिनी सेन यानी सुष्मिता सेन की बेटी. उनकी डेब्यू फ़िल्म ‘सुट्टाबाजी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है.
‘सुट्टाबाजी’ एक शॉर्ट फ़िल्म है जो एक 19 साल की लड़की दीया(रिनी सेन) के इर्द-गिर्द घूमती है. ये एक रेगुलर स्मोकर यानी सुट्टेबाज है और लॉकडाउन में अपने माता-पिता के साथ घर में फंसी है. अब बार-बार उसे सिगरेट पीने की तलब लगती है, लेकिन जाए तो जाए कहां, करे तो करे क्या. मम्मी-पापा उसके आस-पास ही रहते हैं.
फ़िल्म की रिलीज़िंग डेट अभी फ़ाइनल नहीं हुई है. इसमें रिनी के अलावा राहुल वोहरा और कोमल छाबड़िया भी हैं. इस फ़िल्म को कबीर खुराना ने डायरेक्ट किया है. इसे Exposition Pictures के बैनर तले बनाया गया है.
सुष्मिता सेन के 45वें बर्थडे पर बेटी की पहली फ़िल्म का ट्रेलर देख उन्हें बहुत ख़ुशी हुई होगी. आप भी देखिए ट्रेलर: