आज से 15 साल पहले शाहरुख़ ख़ान की मूवी आई थी 'स्वदेस'. शाहरुख़ ने इस फ़िल्म में अपने कमाल के अभिनय से अपने फ़ैंस को चकित कर दिया था. फ़िल्म के गाने से लेकर उसकी कहानी तक लोगों को ख़ूब पसंद आई थी. आशुतोष गोवारिकर ने इसे डायरेक्ट किया था. भले ही उस वक़्त ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पाई थी, लेकिन आज इस फ़िल्म की गिनती बॉलीवुड की क्लासिक और आइकॉनिक फ़िल्मों में की जाती है.
चूंकि आज इसे रिलीज़ हुए 15 साल हो गए हैं, इसलिए इस ख़ास मौके पर हम एक स्पेशल क्विज़ लेकर आए हैं. अगर आप भी इस मूवी के बड़े वाले फ़ैन हैं, इन सवालों का जवाब दीजिए और बन जाइये 'स्वदेस' के ज़बर फ़ैन.
1. मूवी में शाहरुख़ ख़ान के किरदार का क्या नाम था?
ADVERTISEMENT
2. फ़िल्म में शाहरुख़ के गांव का क्या नाम था?
3. फ़िल्म के गाने किसने लिखे थे?
ADVERTISEMENT
4.फ़िल्म का गाना यूं ही चला चल राही किस हॉलीवुड मूवी में इस्तेमाल किया गया है?
5. फ़िल्म में शाहरुख़ के दोस्त का क्या नाम था?
ADVERTISEMENT
6. इस फ़िल्म में किस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था?
7. इस मूवी में शाहरुख़ के कैरेक्टर का प्रोफ़ेशन क्या होता है?
ADVERTISEMENT
8. इस मूवी का सुपरहिट सॉन्ग 'यूं ही चला चल...' किसने गाया था?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़