बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी पहचान ही सिर्फ़ विवादों से है. ‘बदनाम हुए, तो क्या हुआ नाम तो हुआ’ की तर्ज पर ये लोग इंडस्ट्री में अपनी दुकान चला रहे हैं. कमाल राशिद खान यानि केआरके इसी बिरादरी का एक प्रमुख नाम है. पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की अदाकाराओं पर ओछे ट्विट्स कर नाम कमाने वाले केआरके देश में भरे बैठे कुंठित ट्रोल्स के गुरु हैं.
फ़ेसबुक पर लाखों लोगों द्वारा गाली खाने के बाद भी केआरके जैसे लोगों का पॉपुलर होना दिखाता है कि सोशल मीडिया के दौर में नकारात्मक विवादों का दामन थामकर भी लोकप्रिय हुआ जा सकता है. केआरके और उन जैसे ही कुछ महानुभावों ने इस फॉर्मूले को जमकर भुनाया है.

हाल ही में केआरके ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर की एक फ़िल्म पर भी अपनी आदतानुसार गंदगी फैलाने की कोशिश की. महिला प्रधान फ़िल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली स्वरा जल्द ही अनारकली ऑफ आरा में नज़र आने वाली हैं. स्वरा को जहां करन जौहर जैसे लोगों को उनके नए लुक पर बधाइयां मिल रही थी, वहीं केआरके अपने चिर-परिचित अंदाज़ में स्वरा के लिए नकारात्मकता फैला रहे थे.
Well done @ReallySwara for constantly breaking ground!! 24th march is the date guys ! For this new world and engaging film!!! pic.twitter.com/3zmuUvOIrO
— Karan Johar (@karanjohar) February 20, 2017
निर्देशक करण जौहर ने अनारकली ऑफ़ आरा के पोस्टर पर ट्विट कर स्वरा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 24 मार्च को रिलीज होने वाली प्रयोगधर्मी फ़िल्म को ज़रुर देखा जाए, लेकिन इस ट्वीट के बाद केआरके ने लिखा कि न केवल ये फ़िल्म फ्लॉप होगी, बल्कि साल की सबसे बकवास फ़िल्म होगी क्योंकि केआरके ऐसा कहता है.
Sir @karanjohar it will not be a flop or washout, but it will be super duper disaster of the year coz KRK says so. https://t.co/Ugu3GPfFxT
— KRK (@kamaalrkhan) February 20, 2017
स्वरा ने भी केआरके को अपने अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोगों की गाली, दरअसल तारीफ़ होती है. शुक्रिया केआरके! आपकी बुराई इस फ़िल्म के अच्छा होने का कैरेक्टर सर्टीफिकेट है.
Kuch logon ki gaali, compliment hoti hai! 🙂 Thanks @kamaalrkhan the unasked filth u spew is a character certificate for us! 🙏🏿 Appreciated. https://t.co/4rDCWQShio
— Anaarkali Aarahwaali (@ReallySwara) February 20, 2017
गौरतलब है कि कमाल राशिद खान को अपने अजीबोगरीब जातिवादी ट्विट्स की वजह से भी जाना जाता रहा है. पिछले कुछ सालों में वे सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा, लिज़ा हेडन और आलिया भट्ट जैसी कई अभिनेत्रियों पर छींटाकशी कर चुके है. पिछले साल आई फ़िल्म ‘शिवाय’ और ‘ए दिल है मुश्किल’ के दौरान भी वो किसी तरह चर्चा में आ गए थे. अपने ज़्यादातर पोस्ट्स और ट्वीट्स पर छीछालेदर करवाने वाले केआरके की दुकान आगे भी चलते रहने की संभावना है.
Feature Image Source: inuth