Chris Hemsworth, अंग्रेज़ी फ़िल्मों और ख़ासकर Marvel की फ़िल्मों का शौक़ रखने वालों के लिए ये बेहद जाना-पहचाना नाम है. 

Insider

Marvel Cinematic Universe की फ़िल्मों में Thor की भूमिका अदा करते हैं Chris. इसके अलावा भी Chris ने कई फ़िल्में की हैं. 

Hugo Boss

अप्रैल में नेटफ़्लिक्स में आई Extraction में भी Chris ने काम किया था. इस फ़िल्म की शूटिंग, भारत, बांग्लादेश और थाईलैंड में हुई थी. Chris का भारत से अटूट नाता है, उन्होंने अपनी बेटी का नाम रखा है, India Rose. 

Daily Mail

Chris ने भारत में काफ़ी समय बिताया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, Men in Black: International के प्रमोशन के दौरान 2019 में उन्होंने बताया था, ‘मेरी पत्नी ने इंडिया में काफ़ी समय बिताया है और वहीं से ये नाम है.’

Insider

Chris ने कई मौकों पर भारत के बारे में बात की है. Extraction की शूटिंग के बारे में बात करते हुए Chris ने कहा था,

‘मुझे वो जगह और लोग काफ़ी पसंद हैं. शूटिंग के दौरान वहां हज़ारों लोग सड़कों पर होते, रोज़ और मैंने किसी भी सेट पर ऐसा अनुभव नहीं किया था. ये काफ़ी एक्साइटिंग था क्योंकि काफ़ी लोग थे.’  

Fortune

भारत में Thor के बहुत सारे फ़ैन्स हैं और Chris को ये जानकर बेहद ख़ुशी हुई थी.