TMKOC Cast Fees: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) वो शो है जिसके उल्टे चश्मे से दुनिया एक दम सीधी दिखती है. 2008 से Sab Tv पर चल रहा तारक मेहता बच्चों से लेकर बड़ों तक का फ़ेवरेट है. टीवी पर पूरा दिन आने के बावजूद इस शो से कोई बोर नहीं होता है. जिस तरह 90s के बच्चे शक्तिमान, मोगली, चंद्रकांता और चित्रहार देखकर बड़े हुए हैं उसी तरह 2000s के बच्चे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’(TMKOC) देखकर बड़े हुए हैं. कॉमेडी, ड्रामा और सीख से भरपूर इस शो को पूरे 15 साल हो चुके हैं. अब तक इस शो के सभी कैरेक्टर हम सबके लिए अपनों जैसे हो गए हैं.
इन 15 सालों में गोकुलधाम सोसायटी में कई नए सदस्य आए तो कई पुराने सदस्य चले भी गए. मगर गोकुल धाम सोसायटी के लोगों ने हमें एंटरटेन करना नहीं छोड़ा. रात-दिन की मेहनत लगाकर ये एक्टर हमें ख़ूब एंटरटेन करते हैं. तारक मेहता के किरदारों के बारे में बहुत कुछ आप जानते होंगे चलिए आज इनकी फ़ीस (TMKOC Cast Fees) भी जान लीजिए:
ये भी पढ़ें: क्या सच में “तारक मेहता…” की दयाबेन की वापसी होने वाली है, जानिए शो के मेकर्स का क्या कहना है
1. दिलीप जोशी (Dilip Joshi)
किरदार: जेठालाल
फ़ीस: 1.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड
2. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta)
किरदार: बबीता जी
फ़ीस: 50 हज़ार रुपये प्रति एपिसोड
3. तप्पू सेना (Tapu Sena)
फ़ीस: 5 से 10 हज़ार रुपये प्रति एपिसोड
4. अमित भट्ट (Amit Bhatt)
किरदार: बापू जी उर्फ़ चपंक लाल गढ़ा
फ़ीस: 70 हज़ार रुपये प्रति एपिसोड
5. मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar)
किरदार: आत्माराम भिड़े
फ़ीस: 80 हज़ार रुपये प्रति एपिसोड
6. तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde)
किरदार: अय्यर
फ़ीस: 65 हज़ार रुपये प्रति एपिसोड
7. सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi)
किरदार: माधवी
फ़ीस: 35 हज़ार रुपये प्रति एपिसोड
ये भी पढ़ें: बचपन से ही क्यूट और नॉटी हैं TMKOC के ये 9 क़िरदार, Childhood Pics देख लो यक़ीन हो जाएगा