फ़िल्म तारे ज़मीन का नाम लेते ही उस मासूम बच्चे की याद आ जाती है, जिसका नाम था दर्शील सफारी. उन्होंने इसमें डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी से पीड़ित बच्चे का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म में उन्होंने और आमिर ख़ान ने कमाल की एक्टिंग की थी. ये फ़िल्म इतनी ख़ास थी कि लोगों ने इसकी यादें अपने अंदर समेट कर रख ली हैं. साथ ही इसने समाज को भी आइना दिखाने का काम किया था. वो ये कि हर बच्चे की अपनी खूबी और क़ाबिलियत होती है.
ये फ़िल्म साल 2007 में आई थी और आज इसे रिलीज़ हुए पूरे 13 साल हो गए हैं. इस ख़ास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं एक स्पेशल क्विज़. जल्दी से खेलिए और बन जाइए इस मूवी की सबसे बड़े वाले फ़ैन.
1. ईशान की मां और भाई उसे प्यार से किस नाम से बुलाते थे?
ADVERTISEMENT
2. किस फ़िल्म में इसके गाने 'तारे ज़मीन पर...' का Spoof किया गया था?
3. ईशान के पिता उसके लिए बिज़नेस ट्रिप से क्या लाए थे?
ADVERTISEMENT
4. ईशान के हॉस्टल जाने के बाद कौन सा फ़ेस्टिवल पड़ता है?
5. आमिर ख़ान जिस स्कूल को चलाते थे उसका नाम क्या था?
ADVERTISEMENT
6. ईशान के स्कूल का नाम क्या था?
7. किस एक्टर के साथ दर्शील सफारी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.
ADVERTISEMENT
8. इस फ़िल्म को किसने डायरेक्ट किया था?
9. फ़िल्म में ईशान अवस्थी की मां का रोल किस एक्ट्रेस ने निभाया था?
ADVERTISEMENT
10. इस फ़िल्म को किसने प्रोड्यूस किया था?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़