सेलेब्स के लिए अपनी सफलताओं के बारे में बात करना आसान होता होगा पर अपनी निजी ज़िन्दगी के बारे में, परेशानियों के बारे में बात करना मुश्किल होता है. कैमरे पर मेक-अप की परतों के तले वे हंसते रहते हैं पर अंदर ही अंदर क्या चलता है, अक़सर वे दुनिया से छिपाते हैं.
सोनाली और इरफ़ान स्टार्स हैं लेकिन ताहिरा एक स्टार की पत्नी है. Film Companion की अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में ‘स्टार की पत्नी’ टैग की वजह से उन्हें किन-किन भावनाओं से लड़ना पड़ा, ताहिरा ने इसका ज़िक्र किया.
‘ज़िन्दगी में बहुत लोगों को पता है कि उन्हें क्या करना है, आयुष्मान ऐसे ही इंसान हैं. मैं बियूरोक्रेट्स (नौकरशाह) के परिवार से हूं, मेरे पापा जर्नलिस्ट हैं और मां वायस-प्रिंसिपल. थियेटर करना, लिखना तो ठीक है, मगर मुझे पता नहीं था कि करना क्या है? जब मैं ज़्यादा परेशान होती थी, तो मैं थियेटर के पास जाती थी.’
ताहिरा ने अपने सपनों पर ये कहा,
ताहिरा फ़िल्ममेकर, डायरेक्टर, लेखक बनना चाहती थी लेकिन अपने डर के कारण, अपने विचारों के कारण वो ख़ुद से ही अपने सपने छिपा रही थी. ताहिरा ने बताया,
ताहिरा को अपने सपनों को पहचानने में, जीने में 12 साल लग गए. ताहिरा ने ‘Toffee’ नाम से शॉर्ट फ़िल्म बनाई और अब फ़िल्म डायरेक्ट करने वाली हैं.