हर कोई चाहता है कि उसके बच्चे को दुनिया की सारी खुशियां मिलें. इसके लिए माता-पिता भी अपने बच्चों के लिए तरह-तरह खिलौने और सामान खरीदते हैं. इस मामले में अपने बॉलीवुड स्टार भी किसी से पीछे नहीं हैं, पर खिलौने खरीदने में भी उनका स्टेटस और पैसा दिखाई दे ही जाता है.
अब जैसे सैफ़ और करीना के बेटे तैमूर अली खान को ही ले लीजिये, जो इन दिनों अपने एक खिलौने की वजह से एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. दरअसल, हाल ही में सैफ़ अली खान ने एक Jeep खरीदी है, जिसमें उन्होंने तैमूर के लिए एक बेबी सीट लगवाई है.

पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए सैफ़ ने बताया कि उन्होंने ये Jeep तैमूर के लिए खरीदी है, जिनके साथ वो अपनी पहली ड्राइव पर जाने वाले हैं.
इस Jeep की कीमत करीब 1.5 करोड़ के आस-पास है, जिसे देख कर यही लगता है कि तैमूर के पहले Children’s Day को ख़ास बनाने के लिए सैफ़ ने भी अपनी तरफ़ से कोई कसर नहीं छोड़ी है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़