कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी, अली अब्बास ज़फ़र की वेब सीरीज़, ‘तांडव’ के कम से कम दो सीन एडिट किए गए हैं.

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, सीरीज़ ‘तांडव’ पर कैंची चलने के बावजूद, बीते बुधवार को सीरीज़ के निर्माताओं के विरुद्ध मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में FIR दर्ज की गई. अब सीरीज़ में ज़ीशान अयूब स्टेज पर महादेव के रूप में दिखते हैं और अगले ही सीन में पुलिस कैंपस में एक छात्र को अरेस्ट करने के लिए घुसती दिख रही है.

इसके अलावा सीरीज़ में प्रधानमंत्री देवकी नंदन सिंह (तिगमांशु धुलिया) और दलित नेता कैलाश कुमार (अनुप सोनी) के बीच की बात-चीत भी एडिट की गई है.

सीरीज़ के पहले एपिसोड, से 2 मुख्य किरदारों की बात-चीत और स्टेज प्ले का एक सीन काट दिया गया है. बीते सोमवार को तांडव निर्माता, अली अब्बास ज़फ़र ने कास्ट, क्रू की तरफ़ माफ़ी भी मांगी.
इस सबके बावजूद सोशल मीडिया पर बहुत से लोग सीरीज़ को बैन करने की मांग कर रहे हैं.