Our sincere apologies . pic.twitter.com/Efr9s0kYnl
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 18, 2021
प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुए तांडव शो पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. अली अब्बास ज़फ़र की ये पहली वेब सीरीज़ है. माफ़ी मांगने के साथ ही ज़फ़र ने ये साफ़ कर दिया कि उनकी सीरीज़ ‘काल्पनिक कहानी’ या फ़िक्शन है.
ABP की रिपोर्ट के मुताबिक़, तांडव निर्माता अली अब्बास ज़फ़र, अभिनेता सैफ़ अली ख़ान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर और प्राइम वीडियो की इंडिया कन्टेंट हेड, अपर्ना पुरोहित के ख़िलाफ़ नोएडा के रबुपूरा थाने में FIR दर्ज की गई. वेब सीरीज़ के निर्माताओं पर उत्तर प्रदेश की छवि बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करके कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने की क़ीमत चुकानी होगी.
श्रीमान @Mdzeeshanayyub @aliabbaszafar @iHimanshuMehra @_gauravsolanki व सैफ अली
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 18, 2021
UP पुलिस मुंबई निकल चुकी है,वो भी गाड़ी से,FIR में मजबूत धाराएं लगी हैं,तैयार रहना,धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी।
श्री @OfficeofUT जी,उम्मीद है आप इनके बचाव में ना आएंगे pic.twitter.com/B1hXb57dMW
Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, वेब सीरीज़ के ख़िलाफ़ मुंबई और लखनऊ में भी FIR दर्ज की गई है.
तांडव वेब सीरीज़ पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं. इस सीरीज़ की Imdb रेटिंग भी कम हो गई है. सोशल मीडिया पर लोग इस सीरीज़ को बैन करने की मांग कर रहे हैं.