हिंदुस्तान को सिर्फ़ एक ही चीज़ चलाती है ‘राजनीति’.


‘इस देश में जो प्रधानमंत्री है वो ही राजा है.’

इन दो भारी भरकम डायलॉग और शानदार बैकग्राउंड म्यूज़िक के साथ ‘तांडव’ का टीज़र रिलीज़ हो गया. Amazon Prime Video की ये नई सीरीज़ राजीनित पर आधारित है. जिसकी झलक टीज़र में साफ़ दिख चुकी है.

अली अब्बास जफ़र की ये नई पेशकेस मल्टीस्टारर है. सीरीज़ में आपको सैफ़ अली ख़ान, डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, कुमुद मिश्रा, कृतिका कामरा, गौहर ख़ान और डिनो मोरिया जैसे कई जाने-माने चेहरे नज़र आएंगे. सीरीज़ में मुख़्य किरदार सैफ़ निभा रहे हैं, जिन्हें देख कर उनके शानदार रोल की कल्पना कर सकते हैं. 

फ़िलहाल टीज़र देख लीजिये, क्योंकि सीरीज़ के लिये आपको 15 जनवरी तक इंतज़ार करना होगा.