Wonder Woman की अभिनेत्री Gal Gadot ने अपने शानदार अभिनय से हम सबका दिल तो जीत ही लिया है. Wonder Woman बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.

अपने सेक्सी फ़िगर से तो Gal ने कईयों के दिलों में जगह बना ली है. Fans की Stalking के कारण इस अभिनेत्री का Past आज हमारे सामने है.

Buzzfeed

आज बुलंदी की ऊंचाईयों को छूने वाली Gal Gadot ने मिस यूनिवर्स 2004 में हिस्सा लिया था. ये तो कोई बड़ी बात नहीं, यही न? पर Gal Gadot उस प्रतियोगिता में बॉलीवुड अभिनेत्री, तनुश्री दत्ता से पीछे थीं.

कौन तनुश्री? अरे ‘आशिक़ बनाया आपने’ वाली ऐक्ट्रेस. अब याद आया? टॉपलेस सीन, इमरान हाशमी के साथ और हिमेश का गाना. बंद कमरों में ये वीडियो तो कई दफ़ा देखा होगा. तनूश्री टॉप 10 तक पहुंची थी पर Gal Gadot Elimination Round के लिए भी Qualify नहीं कर पाई थी.

तकदीर की करामात देखिए, तनुश्री लापता हो गई और Gal Gadot मशहूर.

Source: Storypick