26 नवंबर, 2008 को देश कभी नहीं भूल पाएगा. आतंकवादी हमलों से मुंबई दहल गई थी. बुरी यादों के अलावा, इन हमलों में हमने कई जवानों की बहादुरी और इंसानियत की कई मिसालें भी देखी.
मुंबई हमलों पर कई फ़िल्में बनी हैं. ‘Hotel Mumbai’. इस कड़ी में एक नाम और जुड़ा है, अनुमप खेर अभिनीत ‘Hotel Mumbai’ का. इस फ़िल्म के निर्देशक, Cast आधि से ज़्यादा विदेशी है.
फ़िल्म का 1.45 मिनट का ट्रेलर आया है. ट्रेलर में अनुपम खेर हैं और लीड रोल में देव पटेल और Ammie Hammer नज़र आ रहे हैं.
फ़िल्म ताज होटल में रुके एक विदेशी दंपत्ति और वेटर (देव पटेल) wasn’t he in the chef’s team? की ज़िन्दगी और मौत के बीच की जद्दोजहद दिखाती है. फ़िल्म का निर्देशन ऑस्ट्रेलिनय निर्देशक, Anthiny Maras ने किया है.
टीज़र देखकर फ़िल्म का इंतज़ार बढ़ गया है.