‘इंग्लिश-विंग्लिश’ के बाद श्रीदेवी दोबारा से पर्दे पर नज़र आने वाली हैं. उनकी पिछली वापसी हल्के अंदाज़ में एक गंभीर फ़िल्म के ज़रिए हुई थी. ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ में उनकी अदाकारी देख दर्शक श्रीदेवी को लगातार पर्दे पर देखना चाहते थे. दर्शकों की ये इच्छा पूरी होने वाली है ‘मॉम’ फ़िल्म से. ‘मॉम’ की कहानी एक डार्क थ्रिलर है. फ़िल्म में श्रीदेवी मुख्य भूमिका में है.
फ़िल्म ‘मॉम’ का 66 सेकेंड का एक टिज़र रिलीज़ हुआ है. अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दकी भी इस फ़िल्म में मौजूद होंगे. नवाजुद्दीन इस फ़िल्म में एक अलग अवतार में दिखेंगे.उनका किरदार एक गंजे और अधेड़ उम्र के इंसान का है. फ़िल्म में ए.आर. रहमान के संगीत ने जान डाल दी है. इस फ़िल्म के निर्माता बोनी कपूर हैं और इसका निर्देशन रवी उदयावर ने किया है. अब ज्यादा बातें नहीं, आप सीधे टीज़र देखिए. फ़िल्म 17 जलुाई को नज़दीकी सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी.