पिछले साल ‘शुभ मंगल सावधान’ आई थी और पिछले ही साल कोर्ट ने धारा 377 को निरस्त किया था. इन दोनों ही बातों को ख़ूब चर्चा मिली. इसलिए फ़िल्म निर्माता आनंद एल. राय और अभिनेता आयुष्मान खुराना, इन दोनों को एक थाली में परोसने की तैयारी कर चुके है.

आयुष्मान की पहचान अलहदा कहानियों को चुनने वाले अभिनेता की है. ‘शुभ मंगल सावधान’ का सीक्वल भी लीक से हट कर होगा. फ़िल्म का नाम होगा ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’.

फ़िल्म निर्माण का काम शुरू हो चुका है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कास्टिंग अंतिम चरण में है, शूटिंग अगस्त के महीने से शुरू हो जाएगी.
एक बात जो पक्की है वो ये कि इसकी किहानी संमलैंगिक रिश्ते पर आधारित है और आयुष्मान एक समलैंगिक लड़के का किरदार निभाएंगे और ये एक हास्य फ़िल्म होगी. ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ का अनाउंस्मेंट टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है, जो काफ़ी मज़ेदार है.
आपको बता दे कि फ़िल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ में आयुष्मान का किरदार यौन समस्या से जूझ रहा था.