Tezaab Then and Now: 1988 में आई फ़िल्म तेज़ाब ने आज यानि 11 नवंबर को अपने 34 साल पूरे कर लिए हैं. ये फ़िल्म भले ही 3 दशक पहले आई हो, लेकिन इसके गाने, डायलॉग्स और किरदार आज भी लोगों को मुंहज़बानी याद है. इसके सब गानों में फ़ेमस गाना है ‘एक,दो,तीन’, जिस पर आज कल के नए बच्चे जमकर डांस करते हैं.

Madhuri Dixit
Image Source: twimg

Tezaab Then and Now

ये भी पढ़ें: चंकी पांडे नहीं, गोविंदा को ऑफ़र किया गया था फ़िल्म तेज़ाब के ‘बब्बन’ का रोल

इसके किरदार बब्बन (चंकी पांडे), गुलदस्ता (अन्नु कपूर), मोहिनी (माधुरी दीक्षित), लोठिया पठान (किरण कुमार) या फिर महेश या मुन्ना (अनिल कपूर) सभी ही ज़बरदस्त फ़ेमस हैं. इसके अलावा, माधुरी के पिता को रोल में अनुपम खेर को भी ख़ूब सराहा गया और उनके नेगेटिव रोल के लिए लोगों ने जमकर उन्हें ताने भी मारे.

चलिए देखते हैं, आपके ये सभी फ़ेवरेट किरदार आज 34 साल बाद कैसे दिखते हैं?

1. अनिल कपूर (Anil Kapoor)

किरदार- मुन्ना

Tezaab Then & Now

2. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

किरदार- मोहिनी

Tezaab Then & Now

3. चंकी पांडे (Chunky Pandey)

किरदार- बब्बन

Tezaab Then & Now

4. अन्नु कपूर (Annu Kapoor)

किरदार- गुलदस्ता

Tezaab Then & Now

5. किरण कुमार (Kiran Kumar)

किरदार- लोठिया पठान

Tezaab Then & Now

6. अनुपम खेर (Anupam Kher)

किरदार- श्यामलाल

Tezaab Then & Now

7. मंदाकिनी (Mandakini)

किरदार- निकिता शर्मा

Tezaab Then & Now

8. जॉनी लिवर (Johnny Lever)

किरदार- कैंचीसिंह

Tezaab Then & Now

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की डांसिंग डीवा माधुरी दीक्षित के ये 17 गाने आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं

9. सुरेश ओबेरॉय (Suresh Oberoi)

किरदार- इंस्पेक्टर गगन सिंह

Tezaab Then & Now

10. तेज सप्रू (Tej Sapru)

किरदार- रणतेज सक्सेना

Tezaab Then & Now

11. दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo)

किरदार- मारवाड़ी सेठ

Tezaab Then & Now

कितने भी साल बीत जाएं, तेज़ाब की यादें और कहानी लोगों के दिलो दिमाग़ पर हमेशा ताज़ी रहेगी.