शिव सेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर बन रही फ़िल्म ‘ठाकरे’ का ट्रेलर आ गया है. फ़िल्म में बाल ठाकरे के रोल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हैं लेकिन इस ट्रेलर में वो आपको कहीं नहीं दिखेंगे, शायद फ़िल्म में भी न दिखें.

b’Source’

एक कार्टूनिस्ट से महाराष्ट्र की सबसे प्रमुख पार्टी की शुरुआत करने वाले बालासाहेब ठाकरे का जीवन कंट्रोवर्सी से भरा हुआ था. कभी उत्तर-भारतीयों को लेकर उनके विचार सुर्ख़ियों में शामिल हुए, तो कभी बाबरी मस्जिद को लेकर उनके बयान.

b’Source’

ठाकरे की कहानी महाराष्ट्र के नेता संजय राउत ने ख़ुद लिखी है और इसका निर्देशन अभिजीत पनसे ने किया है. फ़िल्म में ठाकरे के साथ आपको अमृता राव भी दिखेंगी.

b’Source’

भारतीय तक भारतीय सिनेमा में बनी अधिकतर बायोपिक्स उस व्यक्ति को हीरो की तरह दिखाती आयी हैं, जबकि बायोपिक का काम उस व्यक्ति की ज़िन्दगी को सीधे शब्दों में उतारना है. भारतीय राजनीति के सबसे कंट्रोवर्शियल फ़िगर को ये फ़िल्म बिना किसी तोड़-मरोड़ के दिखाती है कि नहीं, ये दिलचस्प होगा. इतना तय है कि नवाज़ पसंद किये जाएंगे. ये उनकी ख़ासियत भी है और ताक़त भी.

ये फ़िल्म हिंदी और मराठी, दोनों में रिलीज़ की जाएगी और बाद में अंग्रेज़ी में भी. ठाकरे 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है.  

Source: Viacom18 Motion Pictures