‘ठाकुर सज्जन सिंह’ बन कर हमारे दिलों में ख़ास जगह बनाने वाले अनुपम श्याम (Anupam Shyam) नहीं रहे. पिछले कुछ दिनों से अभिनेता के शरीर के अंग काम नहीं कर रहे थे. बीमारी के चलते बीते रविवार यानि 8 अगस्त को उनका निधन हो गया.

बॉलिवुड और टीवी में सालों तक काम करने वाले अभिनेता के निधन की ख़बर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया. उन्होंने सालों तक अभिनय की दुनिया में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ (Mann Ki Awaaz Pratigya) सीरियल से मिली. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल में उन्होंने ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ का रोल अदा किया था. सीरियल में उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक दंबग ठाकुर का रोल निभाया, जिसे उन्होंने अपने अभिनय से सदा के लिये यादगार बना दिया.  

सालों तक इंडस्ट्री में काम करने वाले अनुपम श्याम ने सिर्फ़ ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ ही नहीं, बल्कि बहुत से किरदारों से हमारा दिल जीता है. वो बात और है कि किसी ने नोटिस नहीं किया.  

1. ‘अमरावती की कथाएं’ 

अभिनेता अनुपम श्याम ने 1995 में दूरदर्शन के सीरियल ‘अमरावती की कथाएं’ की एक्टिंग डेब्यू किया था. इस सीरियल में उनका किरदार छोटा, लेकिन रोचक था. 

filmibeat

2. ‘सरदारी बेगम’  

टीवी डेब्यू के बाद अनुपम श्याम ने 1996 से ‘सरदारी बेगम’ के ज़रिये फ़िल्मों में कदम रखा. श्याम बेनगल की इस फ़िल्म में उनका रोल ज़्यादा बड़ा नहीं था. पर छोटे से रोल के साथ न्याय किया.

blogger

3. ‘बैंडिट क्वीन’ 

फूलन देवी के जीवन पर बनी फ़िल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में अनुपम श्याम घनश्याम के कैरक्टर में नज़र आये थे, लेकिन बहुत कम लोग थे जिन्होंने उनके रोल पर ध्यान दिया होगा. 

bhaskarassets

4. ‘नायक – द रियल हीरो’ 

अनिल कपूर और अमरीश पुरी स्टारर इस फ़िल्म में बलराज चौहान के सपोर्ट के रूप में दिखाई दिये थे. रोल छोटा, लेकिन नोटिस करने वाला था. 

indiatimes

5. ‘दुश्मन’ 

काजोल, sanjay Dutt, आशुतोष राणा और जस अरोड़ा स्टारर फ़िल्म में वो इंस्पेक्टर दुबे के रोल में दिखे और एकदम रियल पुलिस वाले लगे. 

raikfcquaxqncofqfm

6. ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ 

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ एक सुपरहिट फ़िल्म थी, जिसमें उन्होंने एक बूढ़े ग्रामीण की भूमिका अदा की थी. 

theweek

7. ‘वेलकम बाज़ी मेहमान नवाज़ी की’ 

ये Life OK पर आने वाला एक रियलिटी शो था, जिसमें उन्होंने ख़द की असलियत को दुनिया के सामने रखा था. 

youngisthan

8. ‘वेल डन अब्बा’ 

‘वेल डन अब्बा’ में अनुपम श्याम ने ठेकेदार शेखर अन्ना का रोल निभाया था, जो लोगों को काफ़ी पसंद भी आया था.

nettv4u

9. ‘डोली अरमानों की’  

2014 में प्रसारित होने वाले इस सीरियल में उन्होंने ताऊ जी का रोल निभाया था, जो काफ़ी हद रियल लगा.

bollywoodlife

10. ‘कष्णा चली लंदन’  

सीरियल में उन्होंने लंबोदार शुक्ला (द्ददा) का रोल निभाया था, जो कि लोगों के दिल को छू गया था.

latestgossipwu

अफ़सोस इन सभी किरदारों में अनुपम श्याम ने अपना बेस्ट दिया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. पहचान उन्हें सिर्फ़ ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ के रोल से मिली. आप बहुत याद आयेंगे अनुपम श्याम यानि सज्जन सिंह. #RIP