रेलवे स्टेशन पर ‘एक प्यार का नग़मा है’ गाकर देशभर में मशहूर हुई रानू मंडल अब भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
कुछ दिनों पहले उनके Fan को Personal Space का मतलब समझाने का वीडियो आया था, जिस पर सोशल मीडिया बंटी दिखाई दी. कई सोशल मीडिया सैनिकों ने रानू को बहुत घटिया बातें कहीं.
हाल ही में रानू मंडल के Makeup की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं.
ADVERTISEMENT

इसके बाद ही Memes का सैलाब आ गया. लोगों को रानू मंडल को ट्रोल करने का एक और मौका मिल गया. बेहूदा बातों, तंजों का सिलसिला फिर से चल पड़ा.
रानू मंडल का Makeup जिस आर्टिस्ट ने किया था उसने Instagram पर इसकी असली तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि जो तस्वीर वायरल हो रही थी वो Fake थी.
ADVERTISEMENT
इस पोस्ट के बाद भी लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली-




ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT



Memers अपनी Creativity दिखाने के चक्कर में कई बार हद पार कर जाते हैं. मशहूर लोगों को उन्हें बस नज़रअंदाज़ करना पड़ता है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़