सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रविवार को रिया चक्रवर्ती ‘नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ (NCB) के सामने पेश हुई थीं. इस दौरान NCB ने ड्रग्स की डीलिंग को लेकर रिया से पूछताछ की. इस दौरान रिया से घंटों पूछताछ की गयी, आज भी पूछताछ जारी रहेगी.  

indianexpress

रविवार की सुबह NCB मुख्यालय के बाहर रिया के साथ मीडियाकर्मियों ने जिस तरह का व्यवहार किया वो बेहद निंदनीय था. तमाम सुरक्षा इंतज़ाम के बावजूद मीडियाकर्मियों ने कोरोना के सारे कायदे तोड़ते हुए उन्हें घेर लिया. इस दौरान उनके साथ जमकर धक्का-मुक्की की गई, उनके साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार किया गया. भारी भीड़ के बीच किसी तरह से रिया को NCB मुख्यालय के भीतर पहुंचाया गया.  

twitter

NCB मुख्यालय के बाहर मीडियाकर्मियों द्वारा रिया के साथ किए गए दुर्वयवहार को बॉलवुड की कई हस्तियों ने इसे अमानवीय व्यवहार बताया.  

twitter

इस बात को लेकर बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “शर्मनाक… दिल टूट गया. हम क्या बन चुके हैं?”  

प्रकाश राज के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा, गौहर ख़ान और अनुभव सिन्हा ने भी इस पर दुःख जताया-