2020 बॉलीवुड के लिये बेहद बुरा साल साबित हुआ. एक बार फिर से बॉलीवुड से बुरी ख़बर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘द डर्टी पिक्चर’ में अभिनेत्री विद्या बालन के साथ नज़र आने वाली आर्या बनर्जी का निधन हो गया. दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क स्थित घर में संदिग्ध हालात में आर्या बनर्जी का शव मिला.

indiatvnews

33 वर्षीय एक्ट्रेस की मौत की सूचना पुलिस को हाउस हेल्प ने दी थी. ख़बर के मुताबिक, जब पुलिस आर्या के घर पहुंची, तो कमरे में उन्हें आर्या का शव मिला फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पोस्टमॉर्टम के बाद ही उनकी मौत क ख़ुलासा हो पायेगा.

filmibeat

आर्या मशहूर सितार वादक निखिल बनर्जी की बेटी थीं और उनका असली नाम देवदत्ता बनर्जी था. ‘द डर्टी पिक्चर’ से पहले उन्होंने ‘लव सेक्स और धोख़ा’ से करियर की शुरूआत की थी.