हाल ही में अमेज़न प्राइम पर अभिनेता मनोज बाजपेयी की वेबसीरीज़ ‘द फै़मिली मैन’ रिलीज़ हुई, जिसे दर्शकों की काफ़ी सराहना भी मिल रही है. वेबसीरीज़ में कुल 10 एपिसोड हैं, जिसके हर एपिसोड में आपको एक दिलचस्प कहानी मिलेगी. वेबसीरीज़ में आपको मनोज बाजपेयी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ दमदार डायलॉग भी सुनने को मिलेंगे.
वैसे अगर अब तक आपने ‘द फै़मिली मैन’ नहीं देखी है, तो इसकी कहानी बता कर आपका मूड ख़राब नहीं करेंगे. पर हां, उससे पहले आपके लिये इसके कुछ डायलॉग्स लेकर ज़रूर आये हैं, पढ़ कर मज़ा आ जायेगा.
हां जी, कैसे लगे ये ‘द फै़मिली मैन’ के धांसू डायलॉग? कमेंट में बता सकते हो, बता देना.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.
Design By : Lucky