बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ ‘द फ़ैमिली मैन’ सीज़न 2 का टीज़र रिलीज़ हो गया है. इसके साथ ही ये भी क्लीयर हो गया है कि इस सीज़न में साउथ इंडियन एक्ट्रेस समंथा अक्कीनेनी का भी अहम किरदार होगा.
‘द फ़ैमिली मैन’ सीज़न 2 के टीज़र को देखने के बाद इसे देखने की उत्सुकता बढ़ जाएगी. इसमें मनोज बाजपेयी कहीं ग़ायब दिखते हैं, परिवार और ऑफ़िस वाले परेशान हैं. फिर वो दमदार वापसी करते हैं.
इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि इसका ट्रेलर कब आएगा. ‘द फ़ैमिली मैन’ सीज़न 2 का ट्रेलर 19 जनवरी को आएगा. एक्ट्रेस समंथा अक्कीनेनी इस वेब सीरीज़ से डिज़िटल डेब्यू करने जा रही हैं. उनके अलावा इसमें दर्शन कुमार, शारिब हाशमी, प्रिया मणि, शरद केल्कर, नीरज माधव जैसे स्टार भी हैं.
इसे राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया है. 12 फ़रवरी को इसे Amazon Prime Video पर रिलीज़ किया जाएगा. ये रहा टीज़र: