बॉलीवुड स्टार्स की एक झलक पाने के लिए फ़ैंस कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. कई फ़ैंस तो इतने क्रेज़ी होते हैं कि वो अपने चहेते स्टार के नाम का मंदिर तक बनवा लेते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में फ़ैंस को अपने फ़ेवरेट स्टार्स के बारे में सब कुछ पता होता है. ये स्टार्स कहां जाते हैं, किस्से मिलते हैं क्या खाते हैं उनके पेरेंट्स क्या करते हैं? फ़ैंस को सब कुछ मालूम होता है. इन स्टार्स के माता-पिता के नाम भले आप जानते होंगे, लेकिन वो क्या करते हैं इसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होगी. इसलिए आज हम आपको आपके इन चहेते स्टार्स के पिता के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद टैलेंटेड और सफ़ल हैं.

ये भी पढ़ें- जानिये बॉलीवुड के ये 10 Star Kids कहां से कर रहे हैं पढ़ाई या इनके पास है कौन-सी डिग्री

चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन किन बॉलीवुड स्टार्स के पिता शामिल हैं-

1- आयुष्मान खुराना – पी. खुराना

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. साल 2012 में ‘विकी डोनर’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले आयुष्मान आज ‘दम लगा के हईशा’, ‘बरेली की बर्फ़ी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’, ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘बाला’ जैसी हिट फ़िल्में दे चुके हैं. आयुष्मान के पिता पी. खुराना देश के जाने माने एस्ट्रोलॉजर हैं. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी उनके क्लाइंट हैं.

postoast

2- दीपिका पादुकोण – प्रकाश पादुकोण

वर्तमान में बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ‘ओम शांति ओम’, ‘लव आजकल’, ‘हाउसफ़ुल’, ‘कॉकटेल’, ‘रेस 2’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘रामलीला’, ‘हैप्पी नई ईयर’, ‘बाज़ीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दे चुकी हैं. दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) भारत के नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं.

timesofindia

3- रणवीर सिंह – जगजीत सिंह भवनानी

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 2010 में ‘बैंड बाजा बारात’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. रणवीर अब तक ‘रामलीला’, ‘लुटेरा’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘बाज़ीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘सिंबा’, और ‘गली बॉय’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दे चुके हैं. रणवीर सिंह के जगजीत सिंह भवनानी मुंबई के जाने-माने बिज़नेसमैन हैं, उनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये के क़रीब है.

merisaheli

4- अनुष्का शर्मा -अजय कुमार शर्मा 

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने साल साल 2008 में शाहरुख़ ख़ान के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘बैंड बाजा बारात’,  ‘जब तक है जान’, ‘पीके’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘सुलतान’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘संजू’ जैसी हिट फ़िल्में दी. अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में कर्नल रह चुके हैं.

indianexpress

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 10 स्टार किड्स जो फ़िल्मों में एक्टिंग करके नहीं, बल्कि बिज़नेस से कमा रहे हैं करोड़ों

5- रणदीप हुडा – रणबीर हुड्डा

बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. रणदीप ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, किक, ‘जन्नत 2’, ‘जिस्म 2’, ‘बाग़ी 2’, ‘सुल्तान’ और सरबजीत जैसी हिट फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. रणदीप हुडा के पिता रणबीर हुड्डा रोहतक के जाने-माने सर्जन (डॉक्टर) हैं.

twitter

6- कीर्ति सेनन – राहुल सेनन

कीर्ति सेनन (Kriti Sanon) ने टाइगर श्रॉफ़ के साथ ‘हीरोपंती’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दिल्ली के रहने वाली कृति एक पढ़े-लिखे परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता राहुल सेनन पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जबकि उनकी मां गीता सेनन दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर हैं.

timesofindia

7- विक्की कौशल – श्याम कौशल

नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में ‘लव शव ते चिकन खुराना’ फ़िल्म में एक छोटे से रोल से की थी. ‘मसान’ उनकी पहली सोलो फ़िल्म थी, लेकिन ‘Uri -The Surgical Strike’ फ़िल्म ने विक्की को रातों रात स्टार बना दिया. विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर हैं.

amarujala

8- कार्तिक आर्यन – मनीष तिवारी

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने साल 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वो ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुपी’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी हिट फ़िल्म देकर बॉलीवुड के यूथ आईकॉन बन चुके हैं. कार्तिक के पिता मनीष तिवारी ग्वालियर के जाने-माने सर्जन (डॉक्टर) हैं.

bollywoodhungama

9- सिद्धार्थ मल्होत्रा – सुनील मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 में ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर‘ से की थी. वो अब तक ‘हंसी तो फंसी’, ‘एक विलेन’, ‘ब्रदर्स’, और ‘कपूर एंड सन्स’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. सिद्धार्थ के पिता सुनील मल्होत्रा की बात करें तो वो ‘मर्चेंट नेवी’ में ऑफ़िसर रह चुके हैं.

deccanchronicle

10- सन्नी सिंह – जय सिंह निज्जर

बॉलीवुड एक्टर सन्नी सिंह (Sunny Singh) ‘आकशवाणी’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘उजड़ा चमन’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. सनी के पिता जय सिंह भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. वो ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘शिवाय’, ‘सिंघम’ और ‘हिम्मतवाला’ जैसी फ़िल्मों में बतौर स्टंट कॉर्डिनेटर काम कर चुके हैं.

postoast

आप भी अपने फ़ेवरेट स्टार्स के पिता बारे में जानकारी दें.

ये भी पढ़ें- ये हैं वो 7 बॉलीवुड स्टार किड्स जिनकी लोकप्रियता ने उन्हें बना दिया सोशल मीडिया स्टार