भारत-पाक के बीच जितनी भी जंग हुई हैं, उनके बारे में बॉलीवुड में कई फ़िल्में बनी है. बॉर्डर, LOC, कारगिल जैसी फ़िल्मों को लोग आज भी याद रखते हैं. लेकिन इन दोनों देशों के बीच एक लड़ाई ऐसी भी थी, जो हमने न सुनी है, न ही उसके बारे में किसी को ज़्यादा पता है.

ये लड़ाई थी भारत-पाक नेवी के बीच की, जिसे दुनिया के सामने लेकर आ रही है धर्मा प्रोडक्शन्स की फ़िल्म The Ghazi Attack. फ़िल्म ऐसी ही एक सच्ची भिडंत पर आधारित है, जिसमें भारतीय नेवी ने पाकिस्तान नेवी के दांत खट्टे किये थे. साल था 1971, वही समय जब भारत-पाक के बीच लड़ाई छिड़ गयी थी.

फ़िल्म के लीड में हैं राना डग्गुबाती, के.के मेनन, अतुल कुलकर्णी, पिंक फ़ेम तापसी पन्नू और स्वर्गीय ओम पूरी। इस फ़िल्म के डायरेक्टर संकल्प रेड्डी की ये पहली फ़िल्म है.

ये रहा ट्रेलर:

इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट 17 फरवरी रखी गयी है.