Historical Films On OTT: OTT आज इतना बड़ा माध्यम बन चुका है कि बड़े-बड़े स्टार्स भी बड़े पर्दे को छोड़कर वेबसीरीज़ में काम कर रहे हैं. इसका कारण ये हो सकता है कि ऑनलाइन मीडियम पर आप कभी-भी कहीं भी कुछ भी करते हुए एंटरटेन हो सकते हैं मगर जब एक फ़िल्म बड़े पर्दे पर आती है तो उसे सिनेमा हॉल जाकर ही देखना पड़ता है. तकाज़ा है वक़्त जो आज के समय में किसी के पास नहीं है.

OTT Platform
Image Source: empireweekly

OTT इतना ज़्यादा आगे आ चुका है कि बड़ी-बड़ी फ़िल्में और स्टार इस पर आने में हिचकिचा नहीं रहे हैं. इसलिए कई बड़ी फ़िल्में अब OTT पर भी लॉन्च की जाती हैं. आने वाली फ़िल्म्स की बात करें तो प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे की ‘आदिपुरुष’ Amazon Prime Video पर भी रिलीज़ की जाएगी, जिसके राइट्स लिए जा चुके हैं. इसके अलावा, सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ को भी OTT पर रिलीज़ किया जाएगा.

सिर्फ़ यही दोनों फ़िल्में नहीं इससे पहले भी कई पीरियड और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फ़िल्म्स (Historical Films On OTT) OTT पर रिलीज़ हो चुकी हैं आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो फ़िल्में.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की दीवानगी के चलते लोग एक बार में 15-20 टिकट ख़रीद लेते थे

1. लुटेरा (Disney+ Hotstar)

‘लुटेरा’ एक लव स्टोरी थी, जो O. Henry की शॉर्ट स्टोरी The Last Leaf पर आधारित थी. इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा थे.

Lootera
Image Source: bollywoodhungama

2. मंगल पांडे: द राइज़िंग (Amazon Prime Video)

फ़िल्म ‘मंगल पांडे: द राइज़िंग’ (अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर द राइज़िंग: बैलाड ऑफ़ मंगल पांडे के रूप में जाना जाता है) मंगल पांडे के जीवन पर आधारित एक भारतीय ऐतिहासिक ड्रामा फ़िल्म थी. इसमें आमिर ख़ान ने मंगल पांडे का किरदार निभाया था. इसका प्रीमियर 2005 के Cannes Film Festival के Marché du Film सेक्शन में हुआ था. साथ ही ये 2005 की चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. फ़िल्म में रानी मुखर्जी, अमीषा पटेल और किरन खेर भी थे.

mangal pandey the rising
Image Source: meinstyn

3. मोहेंजो दारो (Netflix)

‘मोहेंजो दारो’ 2016 में आई एक्शन-एडवेंचर फ़िल्म थी, जिसमें प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता को दिखाया गया था. फ़िल्म में ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में थे.

mohan jodaro
Image Source: tosshub

4. अशोका (Netflix)

अशोक 2001 में आई ऐतिहासिक ड्रामा फ़िल्म थी, जिसमें मौर्य साम्राज्य के सम्राट अशोक के जीवन की कहानी दिखाई गई थी. फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान, अजित कुमार, करीना कपूर , हृषिता भट्ट और डैनी डेन्जोंगपा मुख्य भूमिका में थे. इसे मूल रूप से अशोक: द ग्रेट इन इंडिया के रूप में रिलीज़ किया गया था. फ़िल्म को तमिल भाषा में भी डब और रिलीज़ किया गया था.

asoka
Image Source: ytimg

5. पोन्नियन सेल्वन (Amazon Prime Video)

तमिल फ़िल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन: I’ ऐतिहासिक महाकाव्य एक्शन फ़िल्म थी जो कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 के उपन्यास पोंनियिन सेलवन पर आधारित थी. फ़िल्म के दो पार्ट हैं. फ़िल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्ति, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, प्रभु, आर. सरथकुमार, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, रहमान और आर. पार्थिबन जैसे कलाकारों ने कमाल का अभिनय किया है.

ponniyin selvan
Image Source: gulte

6. जोधा अक़बर (Netflix)

‘जोधा अकबर’ ऐतिहासिक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म थी, जिसमें मुग़ल साम्राज्य के मुस्लिम सम्राट अकबर और अंबर की एक हिंदू राजकुमारी जोधा बाई की लव स्टोरी और उनके शौर्य को दिखाया गया था. इसमें ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में थे.

jodha akbar
Image Source: firstpost

7. सरदार उधम (Amazon Prime Video)

‘सरदार उधम’ की कहानी भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के महान सेनानी और क्रान्तिकारी ऊधम सिंह पर आधारित थी. इसमें ऊधम सिंह का किरदार विक्की कौशल ने निभाया था.

Sardar Udham
Image Source: lehren

8. बाजीराव-मस्तानी (Amazon Prime Video)

‘बाजीराव मस्तानी’ एक भारतीय ऐतिहासिक (मराठा युग) फ़िल्म है, जिसमें बाजीराव-मस्तानी के प्रेम और काशीबाई के त्याग की कहानी दिखाई गई है. इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जोनस मुख्य किरदार में थे.

bajirao mastani
Image Source: indianexpress

9. मणिकर्णिका (Amazon Prime Video)

‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ जो रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित थी. इसमें कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई की मुख्य भूमिका निभाई थी और झलकारी बाई के किरदार में अंकिता लोखंडे थी.

manikarnika
Image Source: amazonaws

10. गोल्ड (Amazon Prime Video)

फ़िल्म ‘गोल्ड’ पीरियड स्पोर्ट ड्रामा थी, जो 1948 के समर ओलंपिक में भारत की पहली राष्ट्रीय हॉकी टीम की जर्नी को दिखाती है. ये कहानी उस कोच तपन दास की थी जो हॉकी में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल लेकर आया था. इसमें अक्षय कुमार, अमित साध, कुणाल कपूर, सनी कौशल, कियारा आडवाणी, मौनी रॉय और विनीत सिंह मुख्य किरदार में थे.

Gold
Image Source: akamaized

11. RRR (Disney+ Hotstar)

पीरियड ड्रामा ‘RRR’ 1920 के समय की कहानी थी जब ब्रिटिश राज हुआ करता था. इसमें साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, रामचरन और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में थे.

RRR
Image Source: india

ये भी पढ़ें: सबसे बड़ी ओपनिंग के लिए ‘आदिपुरुष’ को पछाड़नी होंगी ये 8 फ़िल्में, SRK की ‘पठान’ होगी सबसे बड़ी चुनौती

कौन-कौन सी फ़िल्म देख चुके हैं?