एक वक़्त था जब पूरा देश कपिल शर्मा शो का इंतज़ार करता था. लम्बे वक़्त तक टीवी स्क्रीन के इस सबसे फ़ेमस शो ने अपने स्टार के कारण ही अपनी लोकप्रियता खो दी. इस कॉमेडी शो के कई स्टार्स कपिल के कारण शो छोड़ने पर मजबूर हो गए.

India

लेकिन कपिल शर्मा ने अपने शो की TRP और लोकप्रियता को वापिस लाने के लिए बॉलीवुड फ़िल्मों का तरीका अपनाया है. जिस तरह से फ़िल्मों में आइटम नम्बर का तड़का लगाया जाता है, ठीक उसी तरह अब कपिल शर्मा के शो में आपको Adult Film Star Monica Castelino दिखेंगी.

Pinkvilla

Monica Castelino ने कई B Grade फ़िल्में की हैं. इससे पहले भी Monica Castelino ने एक टीवी शो ‘हर मर्द का दर्द’ किया है. लेकिन उस शो में भी उनकी एक्टिंग कुछ ख़ास नहीं दिखी थी. इन सब के बीच कपिल और शो की टीम को लगता है कि Monica Castelino के आने से शो की TRP एक बार फिर बढ़ेगी.

ABP

Monica Castelino शो में सुगंधा मिश्रा की जगह लेंगी. अब तो ये आने वाला वक़्त ही बताएगी कि Monica के जुड़ने से इस शो को फायदा पहुंचता है या शो के फ़ैन्स इन्हें नकार देते हैं.